Breaking News

EPS 95 Pensioners News: EPS 95 राष्ट्रिय संघर्ष समिति लखनऊ का प्रतिनिधि मण्डल उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक से स्वास्थ्य सुविधाओ पर आयोजित प्रैस कान्फ्रेंस मे मिला

दिनांक 13 अप्रेल 2022 को ई पी एस 95 राष्ट्रिय संघर्ष समिति लखनऊ का प्रतिनिधि मण्डल उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक से स्वास्थ्य सुविधाओ पर आयोजित प्रैस कान्फ्रेंस मे मिला और पत्रकारो के सम्मुख ई पीएस 95 पेंशनर्स को भी पं दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैश लेस चिकित्सा योजना मे शामिल कर रु 5 लाख तक मुफ्त चिकित्सा सुविधा का लाभ दिलाने की माँग की। उ प्र मे चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पूर्व सरकार द्वारा उक्त योजना की घोषणा की गयी थी जिसमे राज्य कर्मचारियो और पेंशनर्स को कैश लेस चिकित्सा सुविधा हेतू कार्ड प्रदान करने की सुविधा दी गयी है।


तभी समिति द्वारा उनसे अनुरोध किया गया तथा तब उन्होने आश्वशन दिया गया था कि चुनाव के बाद इस पर चर्चा होगी।इसी का स्मरण कराने के लिये समिति द्वारा उप मुख्यमंत्री जी को पत्र दिया गया है कि वर्तमान मे स्वास्थ्य विभाग उन्ही के अधीन है ।उन्होने इस सम्बंध मे अपने स्तर से शीघ्र कार्यवाही करने को कहा है।
प्रतिनिधि मण्डल मे सर्वश्री पी के श्रीवास्तव संगठन मंत्री, रविन्द्र सिंह राठौर व उमाकान्त सिंह जिला अध्यक्ष शामिल थे।


प्रतिनिधि मण्डल ने EPFO कमिशनर लखनऊ से भी मुलाकात कर कुछ विभागो के सदस्यो के लम्बित पेन्शन सम्बंधी मामलो के तत्काल निस्तारण की अपील की।

राजीव भटनागर
मुख्य समन्वयक, मुख्यालय
उ प्र।



Post a Comment

0 Comments