Breaking News

EPS 95 Pension Hike News: माननीय सांसद श्री दूबेदी जी को EPS 95 पेंशनर हालत से अवगत कराते हुए न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए के अलावा महंगाई भत्ता तथा मुफ्त मेडिकल सुविधा देने पर ठोस कार्यवाही की मांग

दिनांक 3 अप्रेल 2022 को माननीय सांसद बस्ती श्री हरीश दूबेदी जी के आगमन पर NAC के बस्ती टीम ने उनके आवास पर जा कर मुलाकात कर  EPS 95 पेंशनधारकों की मांगो के सम्बद्ध में ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए के अलावा महंगाई भत्ता तथा मुफ्त मेडिकल सुविधा देने की बात कही गयी है। इसमें प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व में दिए गए वायदे का जिक्र किया है। साथ ही माननीय सांसद श्री दूबेदी जी ने संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ EPS 95 पेंशनधारकों की मांगो पर विस्तार से चर्चा की, प्रतिनिधि मंडल ने माननीय सांसद महोदय को EPS 95 पेंशनधारकों की दशा के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी का किया वादा को भी संज्ञान मे लाया गया।



माननीय सांसद श्री दूबेदी जी को पेंशनर की दयनीय हालत से अवगत कराते हुए ठोस कार्यवाही की मांग कि गई। आदरणीय माननीय सांसद बस्ती श्री हरीश दूबेदी जी ने राष्ट्रीय संघर्ष समिति प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की वह EPS 95 पेंशनधारकों की समस्याओं पूर्ण रूप से न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। माननीय सांसद महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को पूरा समय दिया और EPS 95 पेंशनधारकों की समस्याओ को विस्तार से सुना। साथ ही माननीय सांसद महोदय ने राष्ट्रीय संघर्ष समिति प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिए और सांसद जी ने अपने पी आर ओ को तुरंत निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री जी को पत्र तैयार कर भेजने को कहा।

प्रतिनिधि मंडल मेंबी एम मिश्रा, मंडल उपाध्यच्छ बस्ती के साथ जिला अध्यक्ष बस्ती श्री के एन पांडेय, जिला सचिव बस्ती श्री हरीश चंद्र उपाध्याय, जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ बस्ती श्री उमेश चंद्र मिश्रा, शंभु प्रसाद श्रीवास्तव एवम् अनेक साथी भी सम्मलित थे ।

 


Post a Comment

0 Comments