Breaking News

EPS 95 Pension Hike 7500+DA Good News: मा. सांसद महोदया ने कहा कि- मैं पेंशनर्स को न्याय प्रदान करवाने हेतु वचनबद्ध

National Agitation Committee मुक्ताईनगर (महाराष्ट्र )-दिनांक 13 अप्रैल 2022

NAC सेंट्रल टीम ने रावेर (महाराष्ट्र) की मा. सांसद श्रीमती रक्षाताई खडसे से मुलाकात की। NAC प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख डॉ. श्री पी एन पाटिल राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार और श्री विलास पाटिल मुख्य समन्वयक NAC मुख्यालय ने मा. सांसद महोदया को EPS 95 पेंशनर्स की व्यथा सुनाई।

EPS 95 पेंशनर्स का किस प्रकार से EPFO द्वारा छल किया गया है और किया जा रहा है, इस विषय पर डाला प्रकाश।


प्रतिनिधि मंडल ने माननीय सांसद महोदया को सौपे सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज व किया अविलंब समस्या समाधान हेतु आग्रह। मा. सांसद महोदया ने ध्यान से सुनी प्रतिनिधि मंडल की बात, जताई पेंशनर्स की अवस्था के प्रति चिंता व सरकार से अविलंब न्याय प्रदान करवाने हेतु दिया ठोस आश्वासन।

आगे मा. सांसद महोदया ने कहा कि- मैं पेंशनर्स को न्याय प्रदान करवाने हेतु वचनबद्ध हूं।

NAC प्रतिनिधि मंडल में सौ. सरिता नारखेड़े संगठन सचिव पश्चिम भारत महिला फ्रंट, श्री एस बी नारखेडे कोषाध्यक्ष NAC मुख्यालय, श्री मधुकर चोपड़े जिला कार्याध्यक्ष जलगांव श्री काशीनाथ तेली कार्याध्यक्ष, श्री एस पी पुंडकर कोषाध्यक्ष, श्री मधुकर श्रीखंडे वरिष्ठ नेता मुक्ताईनगर, बुलढाना के जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश मिरगे, श्री अशोक राऊत सहसचिव बुलढाना, श्री जगन्नाथ मच्छले सहित महिला फ्रंट नेता डॉ. सौ. जयश्री पाटिल मलकापुर, श्री एम ई फिरके तहसील उपाध्यक्ष मलकापुर, विद्याताई पाटिल मलकापुर व मुक्ताईनगर के सभी वरिष्ठ NAC नेता उपस्थित रहे

सांसद महोदया का विशेष आभार।

NAC सेंट्रल टीम व मुक्ताईनगर टीम को शत शत नमन।


 


Post a Comment

0 Comments