Breaking News

EPS 95 Pension Hike 7500: EPS 95 पेंशन बढ़ोतरी 7500 + DA के लिए आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन को मा. श्रीमती निर्मला सीतारमन जी केंद्रीय वित्त मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहने हेतु निमंत्रण

Shares
WhatsAppFacebookXLinkedInPinterestSumoMe

National Agitation Committee:-
नई दिल्ली -दिनांक 07 अप्रैल 2022
EPS 95 पेंशनर्स का शिर्डी - राष्ट्रीय अधिवेशन - दिनांक 18 अप्रैल 2022

शिर्डी -राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजन समिति और NAC दिल्ली टीम द्वारा विशिष्ट महानुभावों को दिया गया भावभरा निमंत्रण। मा. श्रीमती निर्मला सीतारमन जी केंद्रीय वित्त मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली को  शिर्डी - राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहने हेतु माननीय सांसद अहमदनगर डॉ. सुजय दादा विखे पाटिल और मा. सांसद डॉ. हीना गावीत जी से मिलकर उनके माध्यम से भाव भरा निमंत्रण दिया गया। NAC की शुभचिंतक और मार्गदर्शक मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी, सांसद मथुरा को उनके दिल्ली स्थित निवास स्थान पर जाकर आयोजन समिति द्वारा दिया गया भावभरा निमंत्रण।


मा.  डॉ. सुभाष भामरे जी सांसद धुलिया ,मा। डॉ. श्री सुजय विखे पाटिल जी सांसद अहमदनगर, मा. डॉ. हीना गावित जी सांसद नंदुरबार, मा. श्री हेमन्त गोडसे जी सांसद नासिक, मा. श्री युवराज संभाजी राजे छत्रपति जी सांसद कोल्हापुर, मा. श्री महास्वामीजी डॉ. जयसिध्देश्वर शिवाचार्य जी सांसद सोलापुर इत्यादि महानुभावों से प्रत्यक्ष मिलकर आयोजन समिति द्वारा भावभरा निमंत्रण दिया गया।


मान्यवरों को निमंत्रण देने हेतु दिल्ली आए, शिर्डी - राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजन समिति के अध्यक्ष व NAC के पश्चिम भारत  के संगठन सचिव श्री सुभाष पोखरकर, उत्तर महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्री देवीसिंग अन्ना जाधव, NAC के वरिष्ठ नेता श्री भगवंत वाल्के व श्री संजय पाटिल, सहित NAC दिल्ली के वरिष्ठ नेता श्री रमेश बहुगुणा व श्री अजीत कुमार जोशी प्रतिनिधि मंडल में उपस्थित रहे।
सभी मा।सांसद महोदयों का विशेष आभार। आयोजन समिति के सभी सदस्यों व NAC दिल्ली टीम को शत शत नमन।



Shares
WhatsAppFacebookXLinkedInPinterestSumoMe

Post a Comment

0 Comments

Shares
WhatsAppFacebookXLinkedInPinterestSumoMe