Breaking News

EPS95 Pension Hike News: EPS 95 रिटायर्ड कर्मचारियों ने की EPS 95 पेंशन 7500+DA बढ़ोत्तरी की मांग

पांच जिलों से आए विभिन्न विभागों से रिटायर्ड कर्मचारियों ने टनकपुर पालिका के प्रेक्षागृह सभागार में बैठक कर समस्याओं पर मंथन किया। कर्मचारियों ने केंद्र सरकार से पेंशन बढ़ोतरी की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जितनी पेंशन उन्हें वर्तमान में मिल रही है उसमें दो लोगों का आज से समय में गुजारा होना संभव नहीं है।

कुमाऊं मंडल राष्ट्रीय संघर्ष समिति और सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्यााण समिति की नगरपालिका सभागर में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता टनकपुर शाखा के अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने की। राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत ने कहा कि पिछले पांच सालों से सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं। कहा कि सांसदों के माध्यम से भी कर्मचारियों की समस्या को पीएमओ तक पहुंचाया जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।


कर्मचारियों का कहना है कि 30 से 35 वर्ष के सेवाकाल में उनका 15 से 20 लाख ईपीएफओ में जमा हुआ है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक हजार से लेकर ढाई हजार रूपये ही पेंशन मिलता है। जिससे इतनी कम धनराशि में पति पत्नी का महीने भर का खर्चा चलना मुश्किल है। चम्पावत के अलावा अल्मोड़ा, यूएस नगर, नैनीताल से आए रिटायर्ड कर्मचारियों ने केंद्र सरकार से जल्द सम्मानजनक वेतन देने की मांग की है। यहां प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र डंगवाल, महासचिव सुभाष साह, कोषाध्यक्ष बलबीर सिंह, समन्वयक जगत सिंह डोभाल, एलडी शर्मा, ओपी श्रीवास्तव, एनडी जोशी, माधव सिंह पाटनी आदि कर्मचारी रहे।




Post a Comment

0 Comments