Breaking News

EPS 95 Pension Hike News: EPS 95 पेंशनरो द्वारा केंद्र सरकार को EPS 95 पेंशन 7500+DA बढ़ोतरी सहित अन्य मांगे पूरी करने का अल्टीमेटम

राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत के नेतृत्व में चल रहे ई पी एस 95 पेंशनर्स बचाओ के तहत किरण मेहरा के आग्रह पर रामदेवजी का चंदेरिया में वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरिराज वर्मा की अध्यक्षता में शानदार मीटिंग संपन्न हुई।

मुख्य अतिथि कोटा भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ के संयुक्त अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शक्तावत विशिष्ट अतिथि प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष सुरेश पाटीदार उपाध्यक्ष अशोक जैन चांदमल जयसवाल गोपाल चावला कैलाश पोखरना राजीव शर्मा कान सिंह राठौड़ तेज सिंह चौहान  दिलीप सनाढ्य एस के जोशी हिंदुस्तान जिंक में कार्यरत इंटक उपाध्यक्ष देवीलाल राठौड़ ने सभा को संबोधित किया । देवीलाल राठौड़ ने राष्ट्रीय संघर्ष समिति की सदस्यता ग्रहण की और कार्यरत कर्मचारियों को सदस्य बनाने का आश्वासन दिया जिसका सभी ने स्वागत किया।


संयुक्त अध्यक्ष शक्तावत ने राष्ट्रीय संघर्ष समिति की अभी तक की जानकारी जिसमें दिल्ली में त्रिपक्षीय वार्ता गुवाहाटी में सीबीटी मीटिंग पोस्टकार्ड अभियान की ताजा जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल में सीडब्ल्यूसी की मीटिंग शिरडी महाराष्ट्र और पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण जॉन में अधिवेशन होने वाला है उसमें अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करावे तथा अत्यंत कम पेन्शन राशि मिलने के कारण, दयनीय व मरणासन्न अवस्था में जीवन जी रहे है अपने सम्मान के लिये एनएसी संगठन द्वारा हजारों आंदोलन करने के बाद भी  पेन्शनधारकों की न्यायोचित मांगे पूर्ण नहीं होने से पेंशनरों में आक्रोश है अतः भारत सरकार से निवेदन करते हैं की संसद के इसी सत्र में हमारी 4 सूत्रीय मांगों को पूर्णकर हम  67 लाख पेंशनर और  6.5 करोड़ कार्यरत कर्मचारियों को जो लगभग 28 करोड़ मतदाता है को सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार प्रदान करावे।


नौकरी के दौरान अंशदान देखकर लाखों रुपए पेंशन फंड में जमा कराने  से लगभग 6 लाख करोड़ का पेंशन फंड, और 2021 में लगभग 30 हजार करोड़ सालाना ब्याज और 90हजार करोड़ सालाना अंशदान  जमा हुआ है फिर भी हमें औसत 1170 रुपए प्रति महीना पेंशन मिल रही है तथा पेंशन के इंतजार में लगभग 4000 पेंशनर हर महीने स्वर्ग सिधार रहे हैं ।

2014 से केंद्र में कार्यरत सरकार के मुखिया आदरणीय प्रधानमंत्री अपना आश्वासन पूर्ण कर दूरदर्शी संवेदनशील जन कल्याणकारी सरकार सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास तथा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय प्रदान करने की आपकी भावना सार्थक सिद्ध करावे। अन्यथा प्रजातंत्र का सर्वोत्तम हथियार वोट की चोट का उपयोग करने पर विवश होंगे।


सभा में सुधीर मेहता लालचंद नाहर फतेह लाल सेन आरएन प्रसाद अभय वाजपेई एसपी सुखवाल राजेंदर सोनी कैलाश राणावत भारत सिंह शांतिलाल नारायण लाल रंगलाल मंडल श्याम पांड्या अशोक पुरोहित सज्जन सिंह जितेंद्र सोनी निरंजन जोशी गोटू सिंह उमेद सिंह सोहन दास ऋषि कुमार बाबूलाल बजरंगलाल विष्णु चौधरी रघुनंदन बंसीलाल मोतीलाल रमेश चंद्र भूपेंद्र सिंह हरिप्रसाद मदनलाल वीरेंद्र शर्मा सुरेश चंद्र भट्ट लादू लाल हरदेव पवार पीसी मारु गणपत सिंह शिव सिंह भाटी केशव लोहार प्रकाश मुखर्जी निरंजन सिंह रणजीत मंडल हंसराज यादव हरिप्रसाद डीआर मिश्रा आरडी राजू सुनील दास शरद सोरल बिल्ला सिंह उमेद सिंह राठौड़ उमेद सिंह माली पुष्कर दास प्रमोद मेहता बिरजू चौधरी जनार्दन गिरी सहित सैकड़ों पेंशनर उपस्थित हुए।

नरेंद्र सिंह शक्तावत
 संयुक्त अध्यक्ष
चित्तौड़गढ़ कोटा भीलवाड़ा प्रतापगढ़



 


Post a Comment

0 Comments