Breaking News

EPS 95 Pension Hike 7500+DA: NAC के अगले राष्ट्रव्यापी रचनात्मक और संघर्षात्मक अभियान की हुई भोकरदन महाराष्ट्र से शानदार शुरूआत

भोकरदन (महाराष्ट्र): NAC के EPS 95 पेंशनर्स बचाओ राष्ट्रव्यापी अभियान अंतर्गत EPS 95 पेंशनर्स द्वारा दिनांक 26 मार्च 2022 को मा. केंद्रीय रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री श्री रावसाहेब दानवे  पाटिल जी के निवास स्थान विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के साथ NAC के अगले राष्ट्र व्यापी रचनात्मक और संघर्षात्मक अभियान की भोकरदन महाराष्ट्र से  शानदार शुरूआत हुई।


इस विरोध प्रदर्शन में NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी की NAC केंद्रीय टीम के साथ उपस्थिति रही। EPS 95 पेंशनर्स द्वारा किये गए विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम की वजह से मा. मंत्री महोदय स्वयं EPS 95 पेंशनर्स के बीच आए और NAC चीफ ने मा. मंत्री जी को मा. प्रधानमंत्री जी के नाम का ज्ञापन सौंपा और साथ ही आंदोलन की नोटिस सौपी। मा. NAC चीफ ने EPS 95 पेंशनर्स की व्यथा मा. केंद्रीय रेल, कोयला व खान राज्य मंत्री श्री रावसाहेब पाटिल दानवे जी को सुनाई।

मा. मंत्री महोदय ने पूरी तरह से ईपीएस 95 पेंशनर्स को भरोसा दिलाया और कहा कि मेरी ओर से मैं स्वयं इस विषय पर श्रम राज्य मंत्री जी, मा. श्रममंत्री जी और आवश्यकता पड़ी तो मा. प्रधानमंत्री जी से भी निवेदन कर पूरी मदद करूंगा।


अंत में NAC चीफ ने अपने भाषण में मा. मंत्री महोदय से कहा कि संसद के इसी सत्र में पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करवाये जिससे हमें आपके निवास स्थान पर आंदोलन न करते हुए आपका स्वागत करना पड़े। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक पेंशनर्स की उपस्थिति रही। 

मा. मंत्री महोदय श्री रावसाहेब दानवे जी का आभार।
भोकरदन, सिल्लोड व जालना टीमों का विशेष अभिनंदन।





 


Post a Comment

0 Comments