Breaking News

EPS 95 Minimum Pension Hike: EPS 95 Pensioners Protest for EPS 95 Pension Hike at EPFO Office, EPS 95 पेंशनरो ने EPFO कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने अपनी चार सूत्री मांगो के समर्थन में 9 मार्च को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कार्यालय पर प्रदर्शन कर न्यूनतम पेंशन 7500 /- महीना, मंहगाई भत्ता,हायर पेंशन मुफ्त चिकित्सा सुविधा मुहैय्या कराने की मांग करते हुए आयुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन दियाI इस प्रदर्शन में सरकारी व निजी क्षेत्र के उपक्रमों/ संस्थानों रोडवेस,आवश्यक वस्तु निगम, एच ए एल, पीसी एफ,एफसीआई,अपटृान,आईटीआई आदि के पेंशनर्स बड़ी संख्या में उपस्थित रहे I जो अपनी मांगो के समर्थन नारेबाजी की,वह अपने हाथो में तख्तियाँ लिए हुए थे। दि. 11 व 12 मार्च को पेंशन के सम्बन्ध में गोहाटी में सी बी टी की होने वाली बैठक से पूर्व दवाब बनाने के लिए पेंशनर्स ने देशभर में प्रदर्शन किया।


प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि पेंशनर्स  को 300 से 3000 महीना पेंशन मिल रही है इसमें वृध्द दम्पत्ति का जीना दूभर हो रहा है इसलिए मानवीय आधार पर तत्काल न्यूनतम पेंशन 7500/- की  जाये,पेंशनर्स को आयुष्मान योजना में शामिल कर मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाये। प्रधानमंत्री द्वारा दो बार समिति के साथ मीटिंग कर एव वित्त मंत्री को निर्देशित करने के बावजूद भी EPFO द्वारा इस विषय को टाला जा रहा है,इसके विरोध मे प्रदर्शन हो रहा है।


सभा को सर्वश्री के एस तिवारी, राजीव भटनागर, आर एस नागर,  पी के श्रीवास्तव, अशोक बाजपेई,दिलीप पांडे,आर एन द्विवेदी, सुभाष चौबे,  रबेल मिश्रा,गीता वर्मा,गिरेन्द्र सिंह उमाकान्त सिंह, विजय सिंह,ए पी सिंह व  श्रीमती अखिलेश दयाल आदि ने सम्बोधित किया I

( राजीवभटनागर ) मुख्य समन्वयक उ. प्र.


Post a Comment

0 Comments