Breaking News

EPS 95 Minimum Pension 7500+DA hike: EPS 95 न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ोतरी के सम्बद्ध में मा. सहा. भविष्य निधी आयुक्त श्री बोरकर जी को ज्ञापन सौंपा गया, EPS 95 पेंशनर्स का इस व्यवस्था के खिलाफ रोष

National Agitation Committee

NAC के EPS 95 पेंशनर्स बचाओ राष्ट्र व्यापी अभियान अंतर्गत:- EPS 95 पेंशनर्स द्वारा विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम:-

अकोला (महाराष्ट्र) में दिनांक 07 मार्च 2022 को EPS95 पेंशनर्स द्वारा विरोध प्रदर्शन संपन्न हुआ। नारी शक्ति सहित सैकड़ों EPS 95 पेंशनर्स की उपस्थिति इस विरोध प्रदर्शन में रही। साथ ही EPS 95 पेंशनर्स का इस व्यवस्था के खिलाफ रोष फूटा।

ईपीएस 95 पेंशनधारकों द्वारा अविलंब पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों का प्रस्ताव आगामी CBT मंजूर हो, यह जोरदार मांग भी उठाई गई। NAC चीफ कमांडर अशोक  राऊत जी की विशेष उपस्थिति और मार्गदर्शन पेंशनर्स को किया गया। 


मा. सहा. भविष्य निधी आयुक्त श्री बोरकर जी को सौंपा गया ज्ञापन व हुई चर्चा। ज्ञापन को शिफारिश सहित व पेंशनर्स की भावनाओं को वरिष्ठों तक शीघ्र पहुंचाने के लिए दिया मा. आरपीएफसी महोदय ने आश्वासन।

अकोला वाशिम व बुलढाना टीम को शत शत नमन

National Agitation Committee:-

 Under Nation wide Save EPS 95 Pensioners  campaign campaign:-

 EPS 95 by pensioners  protest program :-

Concluded on 07.03.2022 in Akola (Maharashtra) Protest by EPS95 Pensioners. Attendance of hundreds of pensioners including Nari Shakti.  Pensioners' fury against this system broke out. 


Proposal for 4-point demands of pensioners should be approved in the upcoming CBT. The strong demand arose. Special presence and guidance by the NAC Chief Commander Ashok Raut ji. The memorandum submitted to the Hon. Commissioner of Provident Fund Mr. Borkar ji and the discussion took place.


Given the memorandum along with the recommendation and requested to convey the feelings of the pensioners to the seniors sooner.  RPFC sir assured.

Hundreds of salutes to Akola Washim and Buldhana team



 


Post a Comment

1 Comments