Breaking News

Good News for EPS 95 Pensioners: मा.वित्त सचिव, भारत सरकार व मा.सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के साथ NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष , श्री अशोक राऊत व प्रतिनिधि मंडल की पेंशन वृद्धि पर त्रि-पक्षीय विषेश मीटिंग

National Agitation Committee:-

*नई दिल्ली*:-

*दिनांक 08.02.2022

*मा.वित्त सचिव, भारत सरकार व मा.सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के साथ NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष , श्री अशोक राऊत व प्रतिनिधि मंडल की पेंशन वृद्धि पर त्रि-पक्षीय विषेश मीटिंग*

*मा.श्रीमती हेमा मालिनी जी, सांसद, मथुरा की अगुवाई में वित्त मंत्रालय, दिल्ली में हुई मीटिंग सम्पन्न.

*मा.डॉ.श्री टी वी सोमनाथन जी वित्त सचिव के साथ उनके महत्वपूर्ण अधीनस्थ वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति*

*मा. सुश्री नीलम शमी राव, सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के साथ उनके महत्वपूर्ण अधीनस्थ वरिष्ठ अधिकारियों की भी उपस्थिति*

*NAC चीफ मा.कमांडर अशोक राऊत के साथ श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत, राष्ट्रीय महासचिव, इंजी./एड. श्री कविश डांगे, राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार,श्री आशाराम शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दक्षिण भारत के मुख्य समन्वयक श्री रमाकांत नरगुंड ने NAC की ओर से EPS 95 पेंशनर्स का किया प्रतिनिधित्व*

*पेंशनर्स की पेंशन वृद्धि के सन्दर्भ में मा.NAC चीफ के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने पेंशनर्स का पक्ष रखा व ईपीएफओ के उपलब्ध पेंशन फंड में जमा हो रहे अंशदान व व्याज से ही मिनिमम पेंशन रु.7500/+DA प्रदान कर पेंशन वृद्धि की जा सकती हैं व उसके साथ साथ कॉरपस भी बढ़ता रहेगा, इस विषय पर NAC की ओर से तर्क, तथ्य व प्रमाण पर आधारित अति महत्वपूर्ण दस्तावेजों का प्रस्तुतीकरण प्रभावी ढंग से किया गया*

*दस्तावेजों के प्रस्तुतीकरण के साथ ही इंजी. व एड. श्री कविश डांगे जी की अध्यक्षता में NAC द्वारा गठित "डांगे समिति" की रिपोर्ट भी उन्होंने प्रस्तुत की*

*NAC के प्रतिनिधि मण्डल में उपस्थिति सभी सदस्यों ने कुशलता पूर्वक पेंशनर्स का पक्ष मीटिंग में रखा.

*मा.NAC चीफ ने कम पेंशन राशि मिलने के कारण पेंशनर्स की मरणासन्न अवस्था, पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर, ईपीएफओ द्वारा किए गए वायदे, EPS पेंशनर्स के प्रति सौतेला व्यवहार, संगठन द्वारा पिछले 6 वर्षों में किए गए राष्ट्र व्यापी आन्दोलन, संबंधित महानुभावों द्वारा दिए गए आश्वासन व पिछले 1143 दिनों से NAC के मुख्यालय बुलढाणा में जारी क्रमिक अनशन आदि विभिन्न व अति महत्वपूर्ण विदुओं पर प्रकाश डालते हुए NAC की मांगो के अनुसार पेंशन वृद्धि कर, पेंशनर्स को शीघ्र न्याय प्रदान करने का निवेदन मा. वित्त सचिव जी से किया. साथ ही मा. वित्त सचिव जी, मा. सीपीएफसी महोदया सहित मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी व मा. प्रधानमन्त्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी बात समाप्त की*

*मा. वित्त सचिव महोदय ने NAC प्रतिनिधि मण्डल का पक्ष सुनने के बाद कहा कि प्रतिनिधि मण्डल के द्वारा सभी मुद्दों का प्रस्तुतीकरण बहुत ही सही ढंग से किया गया है व कुछ विषेश नए तथ्यों को प्रस्तुत किया गया है, जो निश्चित ही विचार करने योग्य है, यह कहते हुए इंजी. कविश जी डांगे के प्रस्तुतीकरण की विषेश प्रशंसा की व सेन्ट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर महोदया को अपना पक्ष रखने के लिए कहा.

*मा.महोदया सुश्री नीलम शमी राव ने कहा कि NAC द्वारा जिन महत्वपूर्ण विंदुओं को प्रस्तुत किया गया है, उन पर निश्चित रूप से व नए सिरे से विचार कर योग्य कारवाई की जाएगी*

*अंत में मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे मा. वित्त सचिव महोदय ने योग्य कारवाई करने का आश्वासन देते हुए व अपनी ओर से सभी को धन्यवाद देते हुए मीटिंग समाप्त की.

*महत्वपूर्ण दस्तावेजों के प्रस्तुतिकरण में सहायता करने हेतु नासिक (महाराष्ट्र) से दिल्ली आए NAC के पश्चिम भारत के मुख्य समन्वयक श्री सी एम देशपांडे जी का आभार*

*इस मीटिंग की जानकारी प्राप्त होते ही NAC सेंट्रल टीम को सपोर्ट करने व योग्य सहयोग करने के उद्देश्य से इमरजेंसी में नई दिल्ली आए श्री रणजीत सिंह दसुंदी, मुख्य समन्वयक, उत्तर भारत, पंजाब के प्रांतीय अध्यक्ष श्री जतिंदर वीर सिंह जी, पंजाब के प्रांतीय समन्वयक श्री श्यामलाल जी शर्मा, वरिष्ठ नेता श्री ए के श्रीवास्तव , श्री महेंद्र सिंह, NAC के उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता श्री पूरन सिंह व डंबर सिंह जी के प्रति भी आभार*

*NAC मथुरा टीम का भी आभार.

*मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी के निजी सहायक श्री सुकुमार प्रमाणिक व अक्षय भाटिया जी का भी विषेश आभार.

🌹💐🙏🏻🙏🏻🙏🏻

मीटिंग व NAC टीम के फोटो


Post a Comment

0 Comments