Breaking News

Good News for EPS 95 Pensioners: EPS 95 न्यूनतम पेंशन ₹7500 + DA बढ़ोतरी के लिए EPS 95 पेंशनधारकों की बैठक संपन्न

दिनांक 22 फरवरी 2022 को राष्ट्र व्यापी पेंशनर्स बचाओ महाअभियान अंतर्गत मा. कमांडर अशोक राऊत जी का पश्चिम महाराष्ट्र दौरा। EPS 95 पेंशनर्स का सातारा जिला सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न। इस सम्मेलन में अपेक्षा से अधिक ईपीएस 95 पेंशनर्स की उपस्थिति रही। आगे की NAC की रणनीति, जिले का सहभाग/सहयोग व संगठन विस्तार पर हुई नेताओं में चर्चा। मान्यवरों ने अपने अपने विचार रखे।

सम्मेलन में सातारा जिला अध्यक्ष श्री भुजंगराव जाधव, श्री रविन्द्र सालुंखे, श्री शामराव खटावकर, श्री शाहजी माने, दिलीपचंद्र धरु ने अपने विचार रखे। श्रीमती शोभा आरस,राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला फ्रंट ने अपने भाषण में NAC के मुख्यालय बुलढाना में पिछले 1157 दिन अखंडित जारी क्रमिक अनशन का जिक्र करते हुए कहा कि बुलढाना अनशन और महिला फ्रंट की शक्ति, हमारी मांगों को मंजूर कराने में निश्चित रूप से सहायक सिद्ध होगी।


सौ. सरिता नारखेड़े, संगठन सचिव,पश्चिम भारत, महिला फ्रंट  ने जोशपूर्ण भाषण कर महिला संगठन के विस्तार पर विशेष बल दिया व "महिला फ्रंट -औरंगाबाद पैटर्न" सभी जिलों में अपनाने की बात कही। श्री सुभाष पोखरकर, संगठन सचिव, पश्चिम भारत ने अपने महत्वपूर्ण भाषण में संगठन के कार्य का ब्यौरा प्रस्तुत किया व समय की मांग को देखते हुए, पेंशनर्स को और अधिक जागरूक रहने का आवाह्न किया।


मा. NAC चीफ कमांडर अशोक जी राऊत ने प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में अपने प्रभावी उद्बोधन में NAC के सभी प्रदेशों में संगठन विस्तार, देश के सभी NAC नेताओं द्वारा किए अब तक के कार्य व नेताओं की प्रसंशा, पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने हेतु NAC संगठन द्वारा किए गए सामूहिक प्रयत्न , मा।श्रीमती हेमा मालिनी जी, सांसद , मथुरा द्वारा प्राप्त हो रहे मार्गदर्शन, वित्त मंत्रालय दिल्ली में NAC प्रतिनिधियों के साथ संपन्न हुई सफल मीटिंग आदि बिंदुओं पर प्रकाश डाला ।सभी पेंशनर्स को संगठन के कार्य के लिए तत्पर रहने के साथ, पेंशनर्स बचाओ अभियान को और अधिक तीव्रता से चलाए जाने की अपील की।


आगे उन्होंने अपने भाषण में कहा कि अब हम संघर्ष के अंतिम चरण में हैं, कुछ अच्छे संकेत भी मिल रहे हैं लेकिन आवश्यकता पड़ने पर किसी भी तरह के, किसी भी स्तर के देश व्यापी आंदोलन के लिए हम सभी तैयार रहें क्योंकि हमारे पेंशनर्स साथी हमें दिन प्रतिदिन छोड़कर संसार से बिदा हो रहे हैं। अंत में उन्होंने संगठन की शक्ति के बल पर NAC द्वारा 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने के संकल्प को दोहराया।


NAC मुख्यालय के सह कोषाध्यक्ष श्री बी एस नारखेडे, NAC नेता श्री जगन्नाथ मछले, महिला नेता सौ।उषाताई राऊत, पिंपरी चिंचवड के अध्यक्ष श्री इंद्रसिंग राजपूत व वरिष्ठ सलाहकार श्री विजयराज पाठक, बारामती तहसील अध्यक्ष श्री प्रतापराव सातपुते, श्रीगोंदा तहसील अध्यक्ष श्री वाळके आप्पा , सातारा जिला उपाध्यक्ष इब्राहिम मुजावर, सातारा महिला फ्रंट अध्यक्षा सौ। सुमनताई आबासाहेब सालुंखे आदि  पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सम्मेलन के मुख्य कार्यक्रम के समापन के बाद एक पत्र - मा. प्रधानमंत्री जी के नाम पोस्ट कार्ड अभियान भी संपन्न हुआ।




Post a Comment

0 Comments