Breaking News

Good News for EPS 95 Pensioners: EPS 95 पेंशनधारकों की मांगो के सम्बद्ध में गृहमंत्री अमित शाह जी के पास पहुंच कर ज्ञापन साथ ही LJP ने EPS 95 पेंशनर्स की लड़ाई UP से लेकर दिल्ली तक लड़ने का भरोसा दिलाया I

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के राष्ट्रव्यापी EPS 95 पेंशनर्स बचाओ महाअभियान के अंतर्गत कमांडर अशोक राऊत जी के निर्देशानुसार सांसदो मंत्रियो को ज्ञापन देने के कार्यक्रम मे आज लखनऊ टीम ने भारी सुरक्षा को पार कर अथक प्रयास से गृहमंत्री अमित शाह जी के पास पहुंच कर EPS 95 पेंशनधारकों की मांगो के सम्बद्ध में ज्ञापन सौंपा और अपनी बात कहने मे सफलता पाई।

ज्ञापन में न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए के अलावा महंगाई भत्ता तथा मुफ्त मेडिकल सुविधा देने की बात कही गयी है। इसमें प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व में दिए गए वायदे का जिक्र किया है।


लखनऊ टीम मे राजीव भटनागर, मुख्य समन्वयक, मुख्यालय उ प्रे के साथ श्री के एस तिवारी और उमाकान्त सिंह शामिल रहे।

आज बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करने का कार्यक्रम था, परन्तु लता जी के देहांत के कारण शोक सभा कर कार्यक्रम 8 ता तक बढ़ा दिया गया। इस कारण अन्य केन्द्रिय मंत्री भी लखनऊ मे मौजूद थे, जिनमे से केन्द्रिय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया उन्होने कहा कि उनकी जानकारी  मे आप लोगो का मसला है, हम लोग भी प्रयास करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी जी का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए किसी तरह उनके निकट पहुंचे पर ज्ञापन देने मे सफल नही हो पाए।


साथ ही लखनऊ टीम ने विभिन्न पार्टियो के अध्यक्ष और केन्द्रिय मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।

  • 1- लोक जनशक्ति पार्टी के घोषणा पत्र जारी करने के अवसर पर उसके अध्यक्ष मणि शंकर पांडेय से मिले।उन्होने पेंशनर्स के पक्ष मे अपना बयान मिडिया को दिया।
  • 2- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ज्ञापन लेकर कहा हमने पेंशनर्स का मामला ऊपर तक पहुचा दिया है।
  • 3- केन्द्रिय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ज्ञापन लेकर कहा आपका मामला लोक सभा मे उठ रहा है।
  • 4- कई मिडिया वालो ने NAC टीम के इन्टरव्यू लिये और पार्टी पदाधिकारियो से पेंशनर्स की समस्याओ पर बात की।


इस अवसर पर राजीव भटनागर मुख्य समन्वयक उ प्र,मुख्यालय के साथ सर्वश्री के एस तिवारी, राष्ट्रिय उपाध्यक्ष, उमाकान्त सिंह जिला अध्यक्ष व विजय सिंह शामिल रहे।



 


Post a Comment

0 Comments