Breaking News

Good News for EPS 95 Pensioners: पेंशन बढ़ोतरी 7500 के लिए NAC दिल्ली टीम का सराहनीय उपक्रम, मा. वित्त सचिव, भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, मा. प्रधानमन्त्री जी, मा. श्रममंत्री और मा. CPFC कार्यालयों को, NAC का पत्र स्वयं जाकर दिया

मा. वित्त सचिव, भारत सरकार को, मा. NAC चीफ द्वारा दिनांक 21फरवरी 2022 को लिखे गए पत्र को वित्त मंत्रालय, मा. प्रधानमन्त्री जी, मा. श्रममंत्री और मा. सेन्ट्रल प्रॉविडेंट फंड कमिश्नर नई दिल्ली के कार्यालयों में  NAC दिल्ली टीम ने स्वयं जाकर पत्रों को दिया।

EPS पेंशनर्स की शुभ चिंतक मा. हेमा मालिनी जी के निवास स्थान पर जाकर पत्र को उनके निजी सचिव श्री सुकुमार प्रमाणिक जी को सौंपा गया व इस संबंध में चर्चा भी की।

ज्ञातव्य हो कि मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी की अगुवाई में पेंशन वृद्धि के विषय पर मा. वित्त सचिव, भारत सरकार के साथ हुई NAC प्रतिनिधियों के साथ त्रि पक्षीय मीटिंग में हुई चर्चा के अनुसार पेंशन वृध्दि का तुरन्त निर्णय लिया जाए-


इसी आशय से NAC चीफ द्वारा यह पत्र लिखा गया है।

NAC चीफ द्वारा इस पत्र में उपरोक्त मीटिंग का सन्दर्भ देते हुए मिनिमम पेंशन राशि रु।7500+DA अविलम्ब मंजूर करने हेतु आग्रह किया गया है।

उपरोक्त सराहनीय कार्य NAC दिल्ली के नेता श्री रमेश बहुगुणा जी के नेत्तृत्त्व में किया गया। श्री मुकेश जी मेहन, श्री एच पी एस ओबेराय जी, श्री राजेंदर छेत्री जी, श्री धर्मवीर जी, श्री तनवर जी, श्री वेद प्रकाश जी ,श्री मदन जी व श्री महालदार जीआदि पदाधिकारी का टीम के साथ उपस्थित रहे।


A letter was written on 21.02.2022 by Hon'ble Chief of NAC to the Finance Secretary, Government of India, Ministry of Finance with a copy to the Hon Prime Minister, Hon Labor Minister and the Hon Central Provident Fund Commissioner, New Delhi.

The NAC Delhi team personally went and handed over the letters to all the above offices.

The NAC team also visited ,our well-wisher Hon. Hema Malini ji's residence and handed over the letter to her personal secretary Mr. Sukumar Pramanik ji and discussed in this regard.


It is to be known that, according to the discussions held in the tripartite meeting by the NAC representatives with the Hon Finance Secretary, Government of India and the Hon CPFC on the subject of pension increase under the noble initiative of Hon Smt. Hema Malini ji, an immediate decision decision is desirable-

This letter has been written by the NAC Chief. He referred to the above meeting, in and requested to approve the minimum pension amount to Rs.7500+DA without at the earliest..


The above commendable work was been done under the leadership of Shri Ramesh Bahuguna ji, leader of NAC Delhi. Shri Mukesh ji Mehn, Shri HPS Oberoi ji, Shri Rajender Chhetri ji, Shri Dharamveer ji, Shri Tanwar ji, Shri Ved Prakash ji, Shri Madan ji and Shri Mahaldar ji were present along with the team of officials.

i


Post a Comment

0 Comments