Breaking News

Good News for EPS 95 Pensioners: 67 लाख EPS 95 पेंशनरों हक दिलाने के लिए के कमांडर अशोकराऊत ने दिल्ली में श्रम रोजगार मंत्री से की मुलाकात

National Agitation Committee:-

EPS 95 पेंशनर्स  बचाओ अभियान अंतर्गत मा कमांडर अशोक राऊत, NAC चीफ़ का केन्द्रीय टीम सहित दिल्ली दौरा

दिनांक 09 फरवरी 2022 को NAC चीफ़, कमांडर अशोक राऊत जी ने मा. श्री रामेश्वर जी तेली, केन्द्रीय श्रम और रोजगार राज्यमंत्रीजी से 67 लाख EPS 95 पेंशनधारको पेंशन बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर मुलाकात की।

EPS95 पेंशनर्स की अत्यल्प पेंशन राशि और किसी प्रकार की मेडिकल सुविधा न मिलने के कारण पेंशनर्स की दयनीय और मरणासन्न अवस्था, उन पर हो रहे अन्याय और अत्याचार, NAC द्वारा पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने हेतु NAC की ओर से अब तक का किया गया संघर्ष, NAC के हेडक्वार्टर बुलढाना महाराष्ट्र में पिछले 1144 दिनों से जारी क्रमिक अनशन  आदि के बारे में  मा. मंत्री महोदय जी को पूरी जानकारी दी गई और ज्ञापन भी सौंपा गया है।

code

मा. मंत्री महोदय ने कहा  कि आपका पक्ष हम एडहॉक कमिटी ऑन पेंशन रिफॉर्म (सबकमिटी ऑफ सीबीटी) की  मीटिंग में रखेंगे, उस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर पेंशनर्स के हित में सकारात्मक कार्यवाही करेंगे।

मा. NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी के साथ श्री वीरेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय महासचिव, मा। इंजी।/ अॅड. श्री कविश डांगे, राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार,  श्री रमाकांत नरगुंड, मुख्य समन्वयक, दक्षिण भारत, उपस्थिति रहें।


ज्ञातव्य हो कि मा. केन्द्रीय श्रम व रोजगार मंत्री श्री भूपेंदर यादव जी से दिनांक 02 अगस्त 2021को NAC चीफ, अपनी सेन्ट्रल टीम के साथ मिल चुके हैं और उन्हें ज्ञापन भी सौप चुके हैं।

मा. मंत्री महोदय जी का विशेष आभार


 



 


Post a Comment

0 Comments