Breaking News

Good News for 67 Lakh EPS 95 Pensioners: प्रधानमंत्री जी EPS 95 पेंशनर्स की मांगो से सहमत हैं उन्हीं के निर्देश पर वित्त मंत्री भारत सरकार द्वारा बैठक सम्पन्न हुई

कानपुर:- 13 फरवरी 2022 को आल इंडिया EPS 95 सघर्ष समिति एक आम सभा रावतपुर रोडवेज बस अड्डे पर राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।

सभा को संबोधित करते हुए सभा की अध्यक्षता कर रहे समिति के राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी ने गत दिवस केन्द्रीय स्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया की दिनाँक 8 फरवरी 2022 को वित्त सचिव भारत सरकार श्री सोमनाथम जी एवं केन्द्रीय भविष्य निधिआयुक्त और ACC पेंशन RPFC पेंशन के साथ त्रिपक्षीय बैठक सम्पन्न हुई। यह बैठक बहुत ही सकारात्मक रही है, उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपकी मांग से सहमत हैं उन्हीं के निर्देश पर वित्त मंत्री भारत सरकार द्वारा यह बैठक आहुत की गई हैं।


सभा में राष्ट्रीय सलाहकर वरिष्ठ कर्मचारी नेता राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि सरकार ने एवं भविष्य निधि सगठन ने अब आपकी पेंशन बढोत्तरी पर काम करना शरू कर दिया हैं। उन्होने  नगर के सांसद मान्यनिय  सत्य देव पचौरी मथुरा की सासद श्रीमति हेमामालिनी जी सहित लगभग दो दर्जन सांसदों को इस बात के लिये  धन्यवाद ज्ञापित किया।


विदित हो कि नगर मे लगभग 72 हजार तथा प्रदेश में 11 लाख लोग EPS 95 के पेंशनधारक परिवार हैं। अन्त में अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी ने कहा कि 5 राज्यो के चुनाव सम्पन्न होने के उपरान्त लखनऊ में राष्ट्रीय सम्मेलन होगा। यदि हमे चिकित्सा सुविधा के साथ पेंशन  ₹7500/+DA के साथ नही बढ़ती है तो हम उक्त सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन की रणनीति तय करेगे।


सभा को सर्व श्री सुंदर लाल पाण्डेय जयरूप सिंह, हरिशकर शुक्ल,  राम प्रकाश गुप्ता, कृपा शंकर शुक्ल, बी एन शुक्ल, अब्दुल रउफ, के पी वर्मा, एस पी बाजपेई, ओ एन बाजपेयी, पवन कुमार, शकूर अहमद, धर्म पाल, पी सी मिश्रा आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। सभा का संचालन जयरूप सिंहने किया।

ओम शंकर तिवारी

राष्ट्रीय सचिव

आल इंडिया ई पी एस 95 सघर्ष समिति


Post a Comment

0 Comments