National Agitation Committee:-
EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान अंतर्गत मा. कमांडर अशोक राऊत, NAC चीफ़ का केन्द्रीय टीम सहित दिल्ली दौरा-पोस्ट क्रमांक 2, दिनांक 09 फरवरी 2022, मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी, संसद सदस्य, मथुरा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु मा. NAC चीफ़, कमांडर अशोक राऊत जी ने मुलाकात की। NAC की शुभ चिंतक श्रीमती हेमा मालिनी जी से प्रत्यक्ष मिलकर उनके प्रति EPS 95 पेंशनर्स की ओर से विशेष कृतज्ञता जताई।
NAC चीफ़ ने 08 फरवरी 2022 को मा. केन्द्रीय वित्त सचिव श्री टी. सोमनाथन, मा। सुश्री नीलम शमी राव, सेंट्रल पेंशन फंड कमिश्नर व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ NAC प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई मीटिंग और चर्चा के संदर्भ में पूरी जानकारी मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी को दी। विस्तार पूर्वक EPS 95 पेंशनर्स की समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु विशेष चर्चा हुई और NAC चीफ़ ने सौंपे महत्वपूर्ण दस्तावेज।
मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी ने प्रतिनिधि मंडल को पूर्ण आश्वासित किया। ज्ञातव्य हो कि, मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी की ही अगुवाई व उपस्थित में दो बार NAC का प्रतिनिधि मंडल मा. प्रधानमंत्री जी से मिल चुका है और दोनों बार मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा EPS 95 पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन के साथ ही संबंधित महानुभावों को दिशा निर्देश भी दिए गए है लेकिन पेंशनर्स को न्याय मिलना अभी भी प्रतिक्षा रत है।
मा. NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत के साथ श्री वीरेन्द्र सिंह राष्ट्रीय महासचिव, मा. इंजी। अाँयड श्री कविश डांगे, राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार, श्री सी. एम. देशपांडे, मुख्य समन्वयक, पश्चिम भारत, श्री रणजीत सिंह जी दसुंदी, मुख्य समन्वयक,उत्तर भारत, श्री रमाकांत नरगुंड, मुख्य समन्वयक, दक्षिण भारत, NAC दिल्ली के नेता श्री एच। पी। एस। ओबेरॉय, समन्वयक (NCR) व श्री रमेश बहुगुणा, सचिव दिल्ली, उपस्थिति रहें।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आशारामजी शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष पश्चिम क्षेत्र (यूपी) श्री पूरन सिंह व मथुरा के NAC नेता श्री डंबर सिंह सहित मथुरा टीम को उनके प्रयत्नों के लिए शत् शत् नमन।
0 Comments