Breaking News

EPS 95 PENSIONERS NEWS: विधानसभा चुनावों की समाप्ति के बाद भी न्यूनतम पेंशन रुपये 7500/- +मंहगाई भत्ता मंजूर नहीं की जाती हैं, तो फिर अप्रैल में एक बड़ा आंदोलन शुरू

बरेली: 19 फरवरी, 2022/ई पी एस 95 पेंशनर्स की मंडलीय बैठक पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर हुई, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री ए के अरोड़ा ने की। बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष बरेली सुधीर उपाध्याय ने कहा कि यदि हमारी मांगे विधानसभा चुनावों की समाप्ति के बाद भी नहीं पूरी की जाती हैं, तो फिर अप्रैल में एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। ई पी एस पेंशनर्स की मुख्य मांगें हैं----


  1. न्यूनतम पेंशन रुपये 7500/- +मंहगाई भत्ता मंजूर किया जाए।

  2. EPFO द्वारा जारी अंतरिम एडवाइजरी का दिनांक 31- 05 - 2017 का पत्र वापिस लेकर EPFO के परिपत्र दिनांक 23 -03-2017 के अनुसार उच्च पेंशन प्रदान की जाए।

  3. सभी पेंशनर्स को तथा उनके पति/पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। यदि स्कीम में प्रावधान नहीं है तो किया जाए। नियम/कानून सभी लोक कल्याण के लिए ही तो होते हैं।

  4. जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को EPS 95 योजना में शामिल नहीं किया गया है, उन्हें उसका सदस्य बनाकर योजना में लाया जाए अथवा रुपये 5000/- की धनराशि पेंशन के तौर पर दी जाए। देश में ऐसे कर्मचारियों की संख्या बहुत ही कम है।

code

उपाध्याय ने बताया कि जिला समिति बरेली की ओर से माननीय श्री जे। पी। नड्डा जी को महानगर कालोनी में उनके जन संपर्क अभियान के दौरान पेंशनर्स का मांग पत्र सौपा गया था और माननीय श्री अमित शाह जी गृह मंत्री, भारत सरकार को भी ई मेल द्वारा मांग पत्र भेजा गया तथा चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष को भी ई पी एस पेंशनर्स की भावनाओं से अवगत कराया गया। सभी मुद्दे भूल कर विधानसभा चुनाव में ई पी एस 95 पेंशनर्स ने मतदान में भाग लिया, अब सरकार की बारी है कि वह वृद्ध पेंशनर्स की वर्षों से लम्बित मांगों को पूरा कर, शीघ्र घोषणा करे।


बैठक में श्री जय महरोत्रा ने 08 फरवरी, 2022 को वित्त मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में हुई त्रिपक्षीय वार्ता के सम्बन्ध में जानकारी दी। उक्त बैठक में वित्त मंत्रालय के अधिकारी, श्रम मंत्रालय के अधिकारी, ई पी एफ ओ के अधिकारी और राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत, महसचिव श्री वीरेंद्र राजावत सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे थे।


बैठक में सर्व श्री आर एस गुप्ता (पीलीभीत), शिशु पाल (बदायूं), जिला सचिव बरेली श्री ओ पी शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री महेश कुमार अग्रवाल और नेशनल सीड्स कार्पोरेशन के श्री एस के जौहरी ने भी विचार प्रकट किए। बैठक के अध्यक्ष श्री ए के अरोड़ा ने सभी पेंशनर्स से एक जुट रहने और संगठन की सदस्यता बढ़ाने की अपील की। बैठक का संचालन श्री जय महरोत्रा ने किया।

सुधीर उपाध्याय, जिला अध्यक्ष, ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति




Post a Comment

0 Comments