Breaking News

EPS 95 Pension Hike News Today: NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत ने मा. श्री भगत सिंह कोश्यारी जी, राज्यपाल, महाराष्ट्र सरकार से मुलाकात की।

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के राष्ट्रव्यापी EPS 95 पेंशनर्स बचाओ महाअभियान के अंतर्गत दिनांक दिनांक 05 फरवरी 2022 को NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत ने मा. श्री भगत सिंह कोश्यारी जी, राज्यपाल, महाराष्ट्र सरकार से मुलाकात की।

NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत ने मा. राज्यपाल महोदय को EPS 95 पेंशनर्स की मौजूदा व्यथा सुनाई साथ ही बुलढाना (महाराष्ट्र) में पिछले 1140 दिनों से अखंडित जारी क्रमिक अनशन के विषय मे भी पूरी जानकारी दी।


महाराष्ट्र के 12 लाख से अधिक EPS 95 पेंशनर्स के संरक्षक होने के नाते, केंद्र सरकार से 67 लाख EPS 95 पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को शीघ्र मंजूर करवाने हेतु प्रार्थना की, जिससे बुलढाना आंदोलन भी सम्मानपूर्वक समाप्त किया जा सके। साथ ही ज्ञापन में न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए के अलावा महंगाई भत्ता तथा मुफ्त मेडिकल सुविधा देने की बात कही गयी है। इसमें प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व में दिए गए वायदे का जिक्र किया है।


इस मुलाकात में EPS 95 पेंशनर्स की ओर से मा. राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा। मा. राज्यपाल महोदय ने बताया कि "हमने इस विषय पर काफी कार्य किया है। EPS 95 पेंशनर्स की मांगों के संदर्भ में मा. प्रधानमंत्री जी से स्वयं बात करूंगा और उन्हें न्याय प्रदान करवाने हेतु पूरा प्रयत्न करूंगा"


मा. राज्यपाल महोदय जी का विशेष आभार, इस अवसर पर NAC चीफ के साथ श्रीमती शोभा आरस, राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला फ्रंट, सौ। सरिता नारखेड़े, संगठन सचिव, पश्चिम भारत, महिला फ्रंट, श्री बी एस नारखेडे, सह कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ NAC नेता श्री डी आर सालोक, श्री पी वी आधापुरे व श्री जे जी मच्छले उपस्थित रहे।





Post a Comment

0 Comments