Breaking News

EPS 95 Pension Hike: मा. डॉ. श्री महेंद्रभाई जी मुंजपरा, केन्द्रीय राज्य मंत्री, महिला एवं बालविकास और AYUSH से की NAC चीफ़ कमांडर अशोक राऊत जी ने मुलाकात की

National Agitation Committee

EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान अंतर्गत मा. कमांडर अशोक राऊत, NAC चीफ़ का केन्द्रीय टीम सहित दिल्ली दौरा-

मा. डॉ. श्री महेंद्रभाई जी मुंजपरा, केन्द्रीय राज्य मंत्री, महिला एवं बालविकास और AYUSH से की NAC चीफ़ कमांडर अशोक राऊत जी ने मुलाकात की। EPS 95 महिला पेंशनर्स को मेडिकल सुविधा तुरंत प्रदान की जाए - इस मांग के लिए मा. मंत्री महोदय से आग्रह पूर्वक निवेदन किया गया।

NAC चीफ ने निवेदन किया कि मा. प्रधानमंत्री जी ने हमारे प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई चर्चा में सभी पेंशनर्स को मुफ्त मेडिकल सुविधाएं प्रदान करने हेतु  आश्वासित किया है लेकिन अभी तक निर्णय प्रतिक्षा रत है। इसके चलते, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से संबंधित अधिकार क्षेत्र को देखते हुए इस मांग को तुरंत पूरा किया जाए।


उपरोक्त निवेदन के साथ ही EPS95 पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को मंजूर करवाने हेतु NAC की ओर से मा. प्रधानमंत्री जी से निवेदन किया जाएं, यह निवेदन मा. मंत्री महोदय से किया गया। मा. मंत्री महोदय से विस्तार पूर्वक चर्चा के बाद उन्हें मा. प्रधानमंत्री जी के नाम का ज्ञापन भी सौंपा गया।

मा. मंत्री महोदय ने बताया कि, महिला पेंशनर्स को मेडिकल सुविधा के संदर्भ में मा. प्रधानमंत्री जी से निकट भविष्य में शीघ्र होने वाली केबिनेट मीटिंग में हम निवेदन करेंगे और इस मांग को मंजूर करवाने हेतु प्रयत्न करेंगे।


EPS 95 पेंशनर्स की मांगों के संदर्भ में मा. मंत्री महोदय ने बताया कि, इस विषय पर हम दो बार मा। प्रधानमंत्री जी को पत्र लिख चुके हैं। NAC का ज्ञापन अनुशंसा पत्र सहित मा. प्रधानमंत्री जी को तुरंत भेज रहे है।

मा. NAC चीफ कमांडर अशोक राऊत जी के साथ श्री वीरेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय महासचिव, मा। इंजी।/ अॅड। श्री कविश डांगे, राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार, श्री रमाकांत नरगुंड, मुख्य समन्वयक, दक्षिण भारत, उपस्थिति रहें। प्रांतीय अध्यक्ष गुजरात श्री आर. सी. पटेल, प्रांतीय सचिव गुजरात श्री बी. के. चौहान और सुरेंद्रनगर के वरिष्ठ नेता श्री वनराज सिंह राणा सहित गुजरात टीम को उनके प्रयासों के लिए शत् शत् नमन।


 


Post a Comment

0 Comments