Breaking News

EPS 95 NAC NEWS: EPS 95 पेंशन 7500 +DA बढ़ोतरी के लिए EPS 95 पेंशनर्स का - सोलापुर जिला सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न

दिनांक 21 फरवरी 2022 को राष्ट्र व्यापी पेंशनर्स बचाओ महाअभियान अंतर्गत मा. कमांडर अशोक राऊत जी का पश्चिम महाराष्ट्र दौरा। EPS 95 पेंशनर्स का - सोलापुर जिला सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न। इस सम्मलेन में सोलापुर जिले के सैकड़ों पेंशनर्स की उपस्थिति रही।

NAC चीफ दुर्भाग्यपूर्ण जीप दुर्घटना के कारण काफी देर से पहुंचे। फिर भी दूर दराज से आए पेंशनर्स NAC चीफ से मिलने और विचार विमर्श हेतु शाम तक रुके रहे। श्री डी एम पाटिल, प्रांतीय समन्वयक, महाराष्ट्र की अध्यक्षता में हुआ जिला सम्मेलन संपन्न।
मान्यवरों का आयोजकों द्वारा भावभरा सम्मान किया गया। साथ ही मान्यवरों ने सम्मेलन में अपने अपने विचार रखे।


प्रमुख वक्ताओं में, उस्मानावाद के जिला अध्यक्ष श्री चंद्रकांत थोरात, सोलापुर महिला अध्यक्षा वैशाली ताई बनसोडे, श्रीगोंदा तहसील अध्यक्ष श्री वाळके आप्पा आदि ने किया सभा को संबोधित।

श्री सुभाष पोखरकर, संगठन सचिव, पश्चिम भारत ने अपने महत्वपूर्ण भाषण में संगठन के कार्य का ब्यौरा प्रस्तुत किया। मा. NAC चीफ कमांडर अशोक जी राऊत ने प्रभावी भाषण कर सभा को संबोधित कर मार्गदर्शन किया। इस सम्मेलन के अध्यक्ष श्री डी एम पाटिल जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में मा. NAC चीफ सहित NAC के सभी नेताओं का गौरव किया और इस सम्मेलन के द्वारा सरकार से अपील भी की हमारी मांगों को बिनाविलंब मंजूर किया जाए।


महिला फ्रंट की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती शोभाताई आरस, पश्चिम भारत संघटक महिला फ्रंट सौ. सरिता नारखेडे, NAC मुख्यालय के सह कोषाध्यक्ष श्री बी एस नारखेडे, NAC नेता श्री जगन्नाथ मछले, महिला नेता सौ. उषाताई राऊत, सोलापूर जिल्हा सचिव पांडुरंग राऊत,शहर अध्यक्ष शशिकांत भुसारे, मोहोळ तालुका अध्यक्ष सिद्धेश्वर मोटे आदि पदाधिकारियों की सम्मेलन में प्रमुख उपस्थिति रही।

सम्मेलन की सफलता हेतु डॉ. देवकर, डॉ।राउत, श्री निंबाळकर और हजारे जी आदि ने विषेश परिश्रम किया। करमाला- सोलापुर टीम को शत शत नमन।


 


Post a Comment

0 Comments