Breaking News

EPS 95 PENSIONERS NEWS: EPS 95 न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ोतरी चंद्रपुर के संसद सदस्य ने मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी को लिखा पत्र

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के राष्ट्रव्यापी EPS 95 पेंशनर्स बचाओ महाअभियान के अंतर्गत दिनांक दिनांक 11.01.2022 को चंद्रपुर के संसद सदस्य मा. श्री बालूभाऊ उर्फ सुरेश धानोरकर जी को, NAC चंद्रपुर के जिला सचिव श्री दयाशंकर सिंह के नेतृत्व में श्री दीपक जोगी तहसील अध्यक्ष, NAC नेता श्री राम बुरान और श्री ठोंबरे आदि ने EPS 95 पेंशनधारकों की मांगो के सम्बद्ध में ज्ञापन सौंपा।


EPS95 पेंशनर्स की समस्याओं, कम पेंशन राशि मिलने के कारण उनकी दयनीय अवस्था, पेंशनर्स में व्याप्त रोष व कैसे हो सकता है समाधान ? आदि विषयों पर शिष्टमंडल ने की विस्तार पूर्वक चर्चा की। ज्ञापन में न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए के अलावा महंगाई भत्ता तथा मुफ्त मेडिकल सुविधा देने की बात कही गयी है। इसमें प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व में दिए गए वायदे का जिक्र किया है। साथ ही चंद्रपुर जिले के पेंशनर्स के कामकाज की सुविधा जिला मुख्यालय पर उपलब्ध कराई जाएं इस आशय से चंद्रपुर जिला अध्यक्ष श्री परशुराम तुंडुलवार द्वारा लिखा गया पत्र भी  मा. संसद सदस्य महोदय को सौंपा गया।


आदरणीय माननीय सांसद जी ने राष्ट्रीय संघर्ष समिति प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की वह EPS 95 पेंशनधारकों की समस्याओं पूर्ण रूप से न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। माननीय सांसद महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को पूरा समय दिया और EPS 95 पेंशनधारकों की समस्याओ को विस्तार से सुना। साथ ही माननीय सांसद महोदय मा. संसद सदस्य महोदय ने NAC के शिष्टमंडल को पेंशनर्स की मांगों को मंजूर करवाने हेतु आश्वासन दिया और तुरंत मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी को EPS 95 पेंशन वृद्धि के संबंध में पत्र भी लिखा।


साथ ही चंद्रपुर जिले के EPF कार्यालय से संबंधित सभी कामकाज की सुविधा चंद्रपुर में उपलब्ध कराने हेतु भी अनुशंसा की। मा. सांसद महोदय का विशेष आभार। 

चंद्रपुर टीम को शत् शत् नमन



Post a Comment

1 Comments

  1. I wish to real news not flake news at the same time so many
    pensioners wait higher penision our last livings days

    ReplyDelete