Breaking News

EPS 95 PENSIONERS NEWS: EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मा. सांसद श्री सौगता राय से न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ोतरी पर सफल मुलाकात, EPS 95 पेंशनधारकों की सभी मांगों को संसद के आगामी सत्र में उठाएंगे

दिनांक 4 जनवरी 2022 को सुबह लगभग 8:30 बजे EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कोलकाता के एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय सांसद श्री सौगता राय से उनके लेक गार्डन स्थित आवास पर मुलाक़ात की और बुके दे कर उनका सम्मान किया तथा उनको EPS 95 पेंशनधारकों की मांगो के सम्बद्ध में ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए के अलावा महंगाई भत्ता तथा मुफ्त मेडिकल सुविधा देने की बात कही गयी है। इसमें प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व में दिए गए वायदे का जिक्र किया है। साथ ही माननीय सांसद श्री सौगता राय जी ने संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ EPS 95 पेंशनधारकों की मांगो पर विस्तार से चर्चा की, प्रतिनिधि मंडल ने माननीय सांसद महोदय को EPS 95 पेंशनधारकों की दशा के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही माननीय प्रधानमंत्री जी का किया वादा को भी संज्ञान मे लाया गया।


आदरणीय माननीय सांसद श्री सौगता राय जी ने राष्ट्रीय संघर्ष समिति प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की वह EPS 95 पेंशनधारकों की समस्याओं पूर्ण रूप से न्याय दिलाने का प्रयास करते हुए EPS 95 पेंशनधारकों की सभी मांगों को संसद के आगामी सत्र में उठाएंगे। माननीय सांसद महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को पूरा समय दिया और EPS 95 पेंशनधारकों की समस्याओ को विस्तार से सुना। साथ ही माननीय सांसद महोदय ने राष्ट्रीय संघर्ष समिति प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की वह प्रधानमंत्री जी को EPS 95 पेंशनधारकों की समस्याओं से पत्र भेजकर अवगत भी करेंगे और उस पत्र की प्रतिलिपि NAC प्रतिनिधिमंडल को भेजेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में अमिया कुमार दास,श्री तपन दत्ता श्री पंकज दासगुप्ता,और श्री नित्यानंदा दास आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

इस उपलब्धि पर रतिनिधिमंडल कोका तहे दिल से धन्यवाद अदा करता हूं। जो इस कड़कती ठंड में, इस मौसम में अपने पैंशन साथियों की लड़ाई लड़ने में ठंड के मौसम में ज्ञापन देने के लिए पहुंचे।


Photo Credit NAC

 



Post a Comment

0 Comments