Breaking News

EPS 95 Pension Hike in Budget 2022: बजट 2022 सत्र की तारीखों की हुई घोषणा, श्रम और रोजगार मंत्रालय से संबधित सवालों पर इस दिन आएगा जवाब EPFO ने जारी किया सर्कुलर

देश के अगले आम बजट की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। संसद का बजट सत्र इस साल 31 जनवरी से शुरू होगा। बीते सालों की तरह ही इस साल भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को आम बजट की घोषणा करेंगी। संसद का बजट सत्र (Budget Session 2022 of Parliament ) इस साल 31 जनवरी से शुरू होगा। सत्र का पहला भाग 11 फरवरी को समाप्त होगा। एक महीने के अवकाश के बाद सत्र का दूसरा भाग 14 मार्च से शुरू होगा और 8 अप्रैल को समाप्त होगा।


इसी को देखते हुए ईपीएफओ मुख्य कार्यालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार, भविष्य निधि भवन द्वारा सभी एडिशनल CPFC को, सभी एडिशनल CPFC हेड ऑफिस, जोनल ऑफिस एंड PIDNASS को, सभी रीजनल पीएफ कमिश्नर वन इंचार्ज ऑफ रीजनल ऑफिस इसको एक सर्कुलर जारी किया है। जिसमें बजट सेशन में श्रम और रोजगार मंत्रालय से संबधित जो सवाल पूछे जाने वाले हैं तो उनको कौन-कौन सी तिथि आवंटित की गई है तो उसके कैलेंडर के बारे में जानकारी दी गई है।

इस सर्कुलर में कहा गया है कि 17 वी लोकसभा का 8 वा सेशन और राज्यसभा का 256 वा सत्र 2022 में 31 जनवरी 2022 से लेकर 8 अप्रैल 2022 तक जारी रहेगा। इस बजट सत्र में श्रम और रोजगार मंत्रालय से संबंधित सवाल जवाबों के लिए यह तिथियां आवंटित की गई है। लोकसभा में श्रम और रोजगार मंत्रालय से संबंधित सवालों और जवाबों के लिए 7 फरवरी 2022, 14 मार्च, 21 मार्च, और 28 मार्च 2022 और 4 अप्रैल 2022 की तिथि आवंटित की गई है।


उसके बाद राज्यसभा में 3 और 10 फरवरी 2022, 17 मार्च, 24 मार्च ,और 31 मार्च 2022, 7 अप्रैल 2022 की तिथि आवंटित की गई। है बजट सेशन को देखते हुए इस सर्कुलर में सभी कार्यालय को यहां पर सूचित किया गया है कि जो भी सवाल है तो उन सवालों के संबंधित जो भी जानकारी है तो वह समय रहते हुए यहां पर मुहैया करवाया जाए ताकि यह जानकारी सत्र में रखी जा सके।

बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर के कारण बजट सत्र की तारीखों को लेकर संशय हो रहा था। कुछ दिनों पहले ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद भवन का मुआयना किया था। संसद में कार्य करने वाले कई कर्मचारी और कई नेता भी इस वक्त कोरोना से पीड़ित हैं।



संसद के करीब 400 कर्मचारियों से कोविड से संक्रमित होने की पृष्ठभूमि में रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तथा राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने अधिकारियों से आगामी बजट सत्र को सुरक्षित ढंग से आयोजित करने के लिए जरूरी उपाय करने को कहा था । 

बजट पर दिखेगा चुनावी असर

उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में चुनावों को लेकर आचार संहिता लागू कर दी गई है। आम बजट इन्हीं आचार संहिता के दौरान ही पेश किया जाएगा। ऐसे में आम लोगों के साथ ही चुनाव आयोग की नजरें भी आम बजट की घो​षणाओं पर होंगी। आम बजट में इस बार कोविड के तीसरे साल में प्रवेश करने को लेकर कई प्रमुख घोषणाएं होने की उम्मीद की जा रही है।

कोरोना काल में बढ़ा वेतनभोगियों का खर्च

कोरोना महामारी के दौरान वेतनभोगियों को वर्क फ्रॉम होम के तहत घर से दफ्तर का काम करना पड़ रहा है। इसके चलते वेतन भोगियों का बिजली का खर्च इंटरनेट का खर्च बढ़ गया है। बच्चों के घर से ऑनलाइन पढ़ाई के चलते भी खर्च में बढ़ोतरी आई है।




Post a Comment

0 Comments