Breaking News

EPS 95 NAC NEWS TODAY: राष्ट्रव्यापी EPS 95 पेंशनर्स बचाओ महाअभियान की प्रभावशाली कार्यकम की घोषणा

राष्ट्रव्यापी EPS 95 पेंशनर्स बचाओ महाअभियान की प्रभावशाली ढंग से शुरुआत EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के अगले चरण के आंदोलन से हुई। लखनऊ में राष्ट्रीय संघर्ष समिति की दिनांक 06 जनवरी 2022 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रव्यापी आंदोलन की घोषणा की गई है।

मा. सांसद महोदयों / मा. मंत्रीगण / मा. विधायक महोदयों का घेराव किया जाएगा, ज्ञापन सौंपे जाएंगे, मा. प्रधानमंत्री जी के नाम से संदेश लिखें और भेजे जाएंगे। साथ ही EPF कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन साथ ही सभी कार्यक्रम कोरोना वायरस (Covid 19)/ऑमिक्रोन के बढ़ते हुए प्रभाव को ध्यान में रखकर, संबंधित राज्य शासन/जिला प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए और लोकल परिस्थिति के अनुसार संपन्न किए जाने का विशेष निवेदन किया गया है।



विशेष निवेदन:- सभी कार्यक्रम कोरोना वायरस (Covid 19)/ऑमिक्रोन के बढ़ते हुए प्रभाव को ध्यान में रखकर, संबंधित राज्य शासन/जिला प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए व लोकल परिस्थिति के अनुसार संपन्न किए जाएं,

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा घोषित किए गए इन कार्यक्रमों की जिम्मेदारी संबंधित जिले के जिला अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष /सचिव/समन्वयक की रहेगी, और पूरी जिम्मेदारी संबंधित मंडल/राज्य क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के सभी राष्ट्रीय संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के रहेगी।



साथ ही सर्व माननीय संसद सदस्यों के निवास स्थान कार्यालय के सामने उपवास,अनशन, आंदोलन धरना प्रदर्शन मुक प्रदर्शन और ज्ञापन सोपना और अनुशंसा पत्र प्राप्त करना होगा। इन सभी की जिम्मेदारी भी संबंधित जिले के जिला अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सचिव और समन्वय की होगी। इन सभी के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा 15 फरवरी 2022 तक की समय सीमा यहां पर दी गई है।

उसके बाद देश के सभी तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन, मुख मोर्चा का आयोजन कर माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम और राज्य के राज्यपाल जी के नाम ज्ञापन सौंपना होगा। उसके बाद अपने अपने क्षेत्र के माननीय विधायक के निवास स्थान पर उनके कार्यालय के सामने अनशन, आंदोलन, धरना प्रदर्शन या फिर मुक प्रदर्शन, मोर्चा माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौपना और माननीय विधायक महोदय से अनुशंसा पत्र प्राप्त करना रहेगा।



उसके बाद देश के सभी राज्यों के राज्यपाल महोदय को महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी के नाम का ज्ञापन भेजना होगा। साथ ही माननीय राज्यपाल महोदय से समय लेकर प्रत्यक्ष रूप से ज्ञापन सादर करना भी होगा।

राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय संघर्ष समिति की केंद्रीय टीम का एक मुख्य कार्य होगा माननीय महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय वित्त मंत्री जी, माननीय मंत्री जी सहित अन्य महानुभाव को ज्ञापन सादर करना होगा। और राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माननीय कमांडो की उपस्थिति में संपन्न होने की जिम्मेदारी उठाई गई है।



अंत में सोशल मीडिया के माध्यम है तो उनके जरिए भी माननीय प्रधानमंत्री जी तक माननीय वित्त मंत्री जी तक माननीय श्रम मंत्री जी तक eps-95 पेंशन धारकों की जो मांगे हैं तो उन्हें  पहुंचाने के लिए यहां पर सभी eps 95 पेंशनधारक, सभी सदस्य और सभी नेता गणों को विशेष आग्रह किया गया है। इसकी जिम्मेदारी सभी जिला मंडल राज्य क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी हैं तो उनको सौंपी गई है। और यह जो कार्यक्रम है तो 28 फरवरी 2022 तक पूरा करने के लिए कहा गया है।

Special request:- Keeping in mind the increasing effect of Corona virus (Covid 19) / Omicron, all the programs should be completed by following the rules of the concerned state government / district administration and according to the local situation,




Post a Comment

1 Comments

  1. मै भी एक पेंशनर हु मुछे ११06 रुपये मासिक मिल रहे है ।
    आप से कैसे जुड़ा जाय, बताइये

    ReplyDelete