National Agitation Committee:-
NAC उत्तर प्रदेश टीम का किया गया पुनर्गठन। NAC चीफ मा. कमांडर अशोक राऊत ने की टीम की घोषणा। उत्तर प्रदेश की टीम को और अधिक मजबूत व सक्षम बनाने हेतु प्रदेश के प्रभावशाली नेताओं का टीम में समावेश।
प्रांतीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश श्री प्रदीप श्रीवास्तव सहित, प्रदेश के 21 नेताओं का समावेश।
NAC चीफ ने प्रदेश की पुर्गठित टीम का अभिनंदन किया व किया विश्वास व्यक्त कि उत्तर प्रदेश की टीम, EPS 95 पेंशनर्स की आवाज को अधिक प्रभावशाली ढंग से सरकार तक पहुंचाकर, सरकार की इच्छा शक्ति जगाकर EPS 95 पेंशनर्स की 4 सूत्रीय मांगों को शीघ्र मंजूर करवाने में सहायक सिद्ध होगी।
श्री के एस तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री आशाराम शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री ओम शंकर तिवारी, राष्ट्रीय सचिव व श्री रणजीत सिंह दसुंदी, मुख्य समन्वयक, उत्तर भारत ने भी पुनर्गठित टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी।
पुनर्गठित टीम के सभी नेताओं ने EPS 95 पेंशनर्स के विश्वास की कसौटी पर खरे उतरने व मांगों को शीघ्र मंजूर करवाने के संकल्प को दोहराया।
ज्ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश में सभी जिलों व मण्डल की टीमें पहले से ही कार्यान्वित हैं।
आनेवाला समय सभी EPS 95 पेंशनर्स को सुखद व मंगलमय हो, इसी शुभकामना के साथ उत्तर प्रदेश टीम के सभी नेताओं का हृदय से विशेष अभिनंदन
0 Comments