Breaking News

EPS 95 Minimum Pension Hike Latest News: राष्ट्रव्यापी EPS 95 पेंशनर्स बचाओ महाअभियान की प्रभावशाली ढंग से शुरुआत, EPS 95 Pension 7500+DA, Free Medical

National Agitation Committee:-

चिखली, जिला बुलढाना (महाराष्ट्र)

दिनांक 07। 01। 2022

राष्ट्रव्यापी EPS 95 पेंशनर्स बचाओ महाअभियान की प्रभावशाली ढंग से शुरुआत EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के अगले चरण के आंदोलन से हुई। लखनऊ में राष्ट्रीय संघर्ष समिति की दिनांक 06 जनवरी 2022 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रव्यापी आंदोलन की घोषणा की गई है।


मा. सांसद महोदयों / मा. मंत्रीगण / मा. विधायक महोदयों का घेराव किया जाएगा, ज्ञापन सौंपे जाएंगे, मा. प्रधानमंत्री जी के नाम से संदेश लिखें और भेजे जाएंगे। साथ ही EPF कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन होगा। इसी क्रम में चिखली तहसील के सैकड़ों पेंशनर्स की उपस्थिति में राष्ट्रव्यापी आंदोलन की शुरुआत हुई। मजदूर नेता श्री डी. एस. इंगले की अध्यक्षता में मीटिंग संपन्न हुई।

राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के अनुसार सभी EPS 95 पेंशनर्स ने मा. प्रधानमंत्री जी के नाम पोस्ट कार्ड पर संदेश  लिखे और पोस्ट ऑफिस पहुंचकर पोस्ट कार्ड पोस्ट किए।

तहसील ऑफिस पहुंचकर मा. तहसीलदार, चिखली से प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा की। NAC के हेडक्वार्टर बुलढाणा में 1111 दिन से शुरू क्रमिक अनशन के विषय में जानकारी दी और मा. प्रधानमंत्री जी के नाम का ज्ञापन सौंपा।

मा. तहसीलदार महोदय ने पेंशनर्स के प्रति सद्भावनाएं जताई और पेंशनर्स की मांगों के संदर्भ में शासन को विशेष पत्र लिखने का आश्वासन दिया।

श्री रामेश्वर शेडगे, जिलाध्यक्ष, बुलढाना और श्री ज्ञानदेव सालोक, तहसील अध्यक्ष चिखली के नेतृत्व में NAC चिखली टीम के नेताओं और पेंशनर्स ने की चिखली भाजपा विधायक महोदया सौ. श्वेताताई महाले से मुलाकात और पेंशनर्स की समस्याओं के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की। साथ प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा।


विधायक महोदया ने मा. मुख्यमंत्री जी को विस्तार पूर्वक पत्र लिखने और मा. मुख्यमंत्री जी के माध्यम से पेंशनर्स की मांगों को केंद्र सरकार के द्वारा मंजूर कराने हेतु दिया पूरा आश्वासन। साथ ही भाजपा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तक पेंशनर्स की मांगों को पहुंचाने का आश्वासन दिया और मा. मुख्यमंत्री जी के नाम का पत्र भी लिखा और प्रतिनिधि मंडल को सौंपा।

मा. NAC चीफ़ के निर्देशानुसार श्री वीरेन्द्र सिंह - राष्ट्रीय महासचिव, श्रीमती शोभा आरस - राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला फ्रंट, सौ. सरिता नारखेडे - मुख्य समन्वयक पश्चिम भारत महिला फ्रंट, श्री बी. एस. नारखेडे - सह कोषाध्यक्ष, जेष्ठ NAC नेता - जे. जे. गरकल, NAC नेता - श्री ठोके, सौ. मीना सिंह - आदि की उपस्थिति और मार्गदर्शन।

सभा का सूत्र संचालन श्री पी। एच। पांधी ने किया व आभार प्रदर्शन श्री व्ही। जी कराडे ने किया।


Post a Comment

0 Comments