Breaking News

Good News for Pensioners: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार ने किसानों, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए खोला पिटारा, इतने रुपये बढ़ाई पेंशन, जानें कब से होगी लागू

उत्तर प्रदेश विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन यानी आज योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 8479.53 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया।  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के इस कार्यकाल का यह आखिरी बजट है।  सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के चार महीनों (अप्रैल से लेकर जुलाई तक) के लिए 1,68,903.23 करोड़ रुपये का लेखानुदान भी विधानसभा में प्रस्तुत किया।

किसकी कितनी बढ़ी पेंशन

इस दौरान योगी सरकार ने यूपी के जरूरतमंद गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले किसानों, बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगजनों की पेंशन राशि बढ़ाने का फैसला किया।  अब इन लाभार्थियों को 500 रुपये प्रतिमाह के बजाए एक हजार रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी।  यह बढ़ी हुई पेंशन पहली दिसम्बर 2021 से लागू होगी।  इसके अलवा योगी आदित्यनाथ सरकार ने कुष्ठ रोगी पेंशन में भी 500 रुपये का इजाफा किया है।  अब उन्हें प्रति माह 3000 रुपये पेंशन मिलेगी।  पहले यह राशि 2500 रुपये महीना थी।   बता दें कि इन लाभार्थियों के बैंक खातों में हर तिमाही पेंशन की राशि भेजी जाती है।  योगी सरकार ने महिला रोगियों के असाध्य रोगों पर इलाज के लिए भी 5 लाख की अतिरिक्त राशि देने का ऐलान किया है। 

प्रदेश में हैं इतने लाभार्थी

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 11 लाख दिव्यांगजनों को पेंशन दी जाती है जबकि 13 हजार कुष्ठ रोगियों को सरकारी पेंशन का लाभ दिया जाता है।  प्रदेश सरकार ने गुरुवार को अपना अनुपूरक बजट पेश करते हुए समाज कल्याण व दिव्यांगजन कल्याण को 16700 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है।  समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक के मुताबिक, उनके विभाग से करीब 56 लाख बुजुर्गों को और 29 लाख विधवाओं को पेंशन मिलती है।

अनुपूरक बजट में सरकार ने खोला सौगातों का पिटारा

  • प्रदेश में 24 घण्टे बिजली आपूर्ति के लिए पावर कॉरपोरेशन को 10 अरब की धनराशि।  

  • हर घर बिजली योजना के लिए अलग से 185 करोड़।

  • खेल विभाग को अनुपूरक बजट में 10 करोड़।

  • काशी विश्वनाथ और गंगा दर्शन के लिए 10 करोड़।

  • किसान और वृद्धावस्था पेंशन के लिए 670 करोड़।

  • सूचना विभाग को 150 करोड़।

  • यूपी गौरव सम्मान के लिए 10 करोड़।



Post a Comment

0 Comments