Breaking News

EPS 95 NAC News: EPS 95 न्यूनतम पेंशन ₹7500 + DA बढ़ोतरी के लिए EPS 95 पेंशनधारकों की बैठक संपन्न

दिनांक 13 दिसंबर 2021: EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली की बैठक पुराना रोडवेज बस अड्डे पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ए के अरोड़ा जी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बरेली, सुधीर उपाध्याय ने कहा कि देशभर के 67 लाख अल्प पेंशनभोगी अपनी 4 सूत्रीय मुख्य मांगों को लेकर पिछले लगभग 6 वर्ष से संघर्ष कर रहे हैं। उनकी मांग है कि न्यूनतम पेंशन ₹7500 बढ़ोतरी के लिए पेंशनधारकों की बैठक संपन्न किया जाए और उसे महंगाई भत्ते के साथ जोड़ा जाए। साथ ही EPS-95 पेंशनधारकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाए जाए। EPFO द्वारा जारी दिनांक 31 मई 2017 की अंतरिम एडवाइजरी को वापस लिया जाए। जो EPS-95 के सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशन योजना के सदस्य नहीं है उन्हें भी सदस्य बनाया जाए अथवा उन्हें ₹5000 की मासिक भत्ता गुजारा के लिए दिया जाए।



उपाध्यक्ष ने बताया कि कल दिनांक 12 दिसंबर 2021 को संघर्ष समिति के मुख्यालय बुलढाणा में क्रमिक अनशन को 1085 दिन बीत चुके हैं लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है। आज 400 से लेकर ₹3100 तक की मासिक पेंशन मिलने के कारण धना भाव में वृद्ध पेंशनर अपनी समुचित चिकित्सा भी करवाने में असमर्थ है। क्या खाए क्या दवा कराए सोचना भी मुश्किल है।



जिलाध्यक्ष  जिला अध्यक्ष बरेली ने आह्वान किया कि सरकार की दमनकारी नीतियों और वृद्ध पेंशनर्स की अनदेखी किए जाने का आगामी विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से करा कर जवाब दिए जाने के लिए तैयार रहे। प्रदेश में लगभग 11 लाख EPS पेंशनधारक है, और उनके परिवारों के पास बहुत बड़ा वोट बैंक है। यदि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले कोई निर्णय सरकार नहीं लेती है तो चुनाव में भाग लेने/नोटा का प्रयोग किया जाने आदि विकल्पों पर 19 दिसंबर 2021 को पंडित गोविंद बल्लभपंत संस्कृति उपवन, निशातगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले संघर्ष समिति के राष्ट्रीय महाधिवेशन में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने अधिकाधिक संख्या में लखनऊ पहुंचने की पेंशनर से अपील की है। जिला सचिव बरेली ओ पी शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमांडर अशोक जी रावत सहित अन्य नेशनल पदाधिकारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। महाराष्ट्र से ही लगभग 5000 पेंशनर्स लखनऊ पहुंच रहे हैं।



बैठक में विचार व्यक्त करते हुए यू.सी. चौहान ने कहा कि लखनऊ अधिवेशन की सफलता के लिए नेशनल सीड कॉरपोरेशन के सदस्य तन मन धन से सहयोग करेंगे। मंडल के समन्वयक श्री राम लंबा जी ने फोन पर सूचना दी कि लगभग  25 पेंशनर्स राष्ट्रीय बीज निगम के लखनऊ पहुंचेंगे। प्रांतीय समन्वयक कौशल चतुर्वेदी ने राजस्थान से बरेली मंडल के लिए EPS-95 पेंशनर्स से अधिक से अधिक संख्या में 19 दिसंबर को लखनऊ सम्मेलन में पहुंचने की अपील की है। श्री चतुर्वेदी इस समय राजस्थान में है और वहीं से उत्तर प्रदेश के पेंशनर्स को लखनऊ सम्मेलन में जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। पीलीभीत से आय आर एस गुप्ता ने कहा कि सब्र की कोई सीमा होती है बूढ़े पेंशनर्स का धैर्य जवाब देगा तो आगामी चुनाव में कठोर निर्णय लेने पड़ेंगे।



इस अवसर पर नव आगंतुक एस.के. भारती को जिला समन्वयक बरेली सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। मुरादाबाद से आए आर.के. मिश्रा सहित बदायूं और शाहजहांपुर से आए पेंशनर्स का तालियां बजाकर हार्दिक स्वागत किया गया। बैठक के अंत में हवाई हादसे में मारे गए सीडीएस बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और अन्य सहित 11 सैनिक पदाधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बैठक का संचालन सुधीर उपाध्याय और आभार समिति के कोषाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने किया।

इसकी जानकारी सुधीर उपाध्याय जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय समिति द्वारा सांझा की गई है।



Post a Comment

0 Comments