7th Pay Commission के तहत महंगाई भत्ता और राहत के बाद अब एमपी के पेंशनरों (Pensioners) को पेंशन के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल अब जिस महीने कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं, उसी माह हर साल पेंशनर को जीवन प्रमाण-पत्र देना होगा। जीवन प्रमाण पत्र के लिए अब नए नियम बनाए गए है। इसके तहत अब पेंशनरों को बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी, और अब घर बैठे ही सब काम ऑनलाइन हो जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेंशन भविष्य निधि और बीमा संचालक जेके शर्मा ने बताया कि अभी तक शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त पेंशनर और परिवार पेंशनर को जीवन प्रमाण-पत्र संबंधित बैंक में प्रतिवर्ष नवम्बर माह में प्रस्तुत करना होता था। जिसे अब बदल दिया है। शासन के इस नियम से सभी बैंकों को अवगत कराया गया है।
वीडियो कॉल के जरिए पत्र जमा होगा
इसके अलावा भारतीय स्टैंट बैंक ऑफ इंडिया ने 1 नवंबर से पेंशन धारकों के लिए नई सुविधा की शुरूआत भी कर दी है। अब पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बैंक के चक्कर नहीं काटने होंगे। कोई भी पेंशनभोगी 1 नवंबर से वीडियो कॉल के जरिए अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेगा। इस सुविधा से SBI पेंशन धारकों को बैंक तक नहीं जाना होगा।
इसके साथ ही जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। अन्य बैंकों द्वारा भी यह सुविधा शीघ्र शुरू की जायेगी। इसके लिए पेंशनर को www.pensionseva.sbi पर क्लिक करना होगा। इसमें दिए गए विकल्प से जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन जमा किए जा सकेंगे।
0 Comments