देश भर के पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर है। रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने रक्षा क्षेत्र में काम कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों की फैमिली पेंशन की रकम को बढ़ाने का फैसला लिया है। रक्षा मंत्रालय ने सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के मुताबिक पेंशन को बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे कर्मचारियों की पेंशन की अधिकतम सीमा बढ़ जाएगी।
डिफेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक सातवें वेतन आयोग के तहत सरकार की सर्विस में लगे कर्मचारियों की पेंशन पेमेंट को बढ़ाकर 2,50,000 रुपये महीना कर दिया जाएगा। यानी अब पेंशनर्स के परिवारों को 2.5 लाख रुपये तक की अधिकतम पेंशन मिल पाएगी। अब रक्षा क्षेत्र में काम कर रहे कर्मचारियों के बच्चों या आश्रितों को 7वें वेतन आयोग के मुताबिक बढ़ी हुई फैमिली पेंशन मिला करेगी। इस संशोधन का फायदा उन बच्चों को मिलेगा, जिनके माता-पिता दोनों रक्षा मंत्रालय के कर्मचारी हैं।
ये होंगे नए नियम
- अगर किसी परिवार में बच्चों के माता-पिता दोनों केंद्रीय कर्मचारी हैं तो उन्हें हर महीने 1.25 लाख रुपए की फैमिली पेंशन दी जाएगी।
- कुछ मामलों में 2.5 लाख के वेतन का 30 फीसदी यानी कि 75000 रुपए की राशि बच्चों को फैमिली पेंशन के तौर पर दी जाएगी।
- नए नियम का फायदा उन बच्चों को मिलेगा, जिनके माता-पिता दोनों रक्षा मंत्रालय के कर्मचारी हैं।
0 Comments