Breaking News

EPF / EPS Members: खुशखबरी! करोड़ों EPF / EPS सब्सक्राइबर्स के खाते में आ गया पैसा, चेक करें अपने खाते का बैलेंस

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 6.47 करोड़ सब्सक्राइबर्स के अकाउंट्स में वित्त वर्ष 2020-21 का ब्याज ट्रांसफर कर दिया है। EPFO को 8.50% की दर से PF पर ब्याज देना है। आप भी अपना PF अकाउंट चेक कर लें कि आपके PF अकाउंट में पैसा आया है या नहीं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप किन 4 तरीकों का इस्तेमाल कर अपना अकाउंट चेक कर सकते हैं।


SMS के जरिए पता करें अकाउंट बैलेंस

SMS के जरिए PF बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज में EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर मैसेज करना होगा। यहां ENG उन पहले तीन करैक्टर के बारे में बताता है जिस भाषा में आप जानकारी चाहते हैं। मैसेज की सुविधा इंग्लिश के साथ, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली भाषाओं में भी उपलब्ध है। मैसेज के जरिए EPFO बैलेंस जानने के लिए आपका मोबाइल नंबर UAN के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है।

मिस्ड कॉल से चेक करें बैलेंस

मिस्ड कॉल के जरिए PF बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर UAN से रजिस्टर्ड होना जरूरी है। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर PF बैलेंस जान सकते हैं। मिस्ड कॉल देने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर PF का एक मैसेज आएगा जिससे आपको PF बैलेंस का पता चलेगा।


उमंग ऐप पर ऐसे चेक करें बैलेंस

  • अपना उमंग ऐप खोलें और EPFO पर क्लिक करें।

  • आपको एक अन्य पेज पर एम्पलॉयी-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करना होगा।

  • यहां व्यू पासबुक पर क्लिक करें। अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें।

  • ओटीपी आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।

  • इसके बाद आप अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।

वेबसाइट पर ऐसे चेक कर सकते हैं PF का बैलेंस

  • ऑनलाइन अपना बैलेंस देखने के लिए PF पासबुक पोर्टल https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर विजिट करें।

  • इस पोर्टल पर अपना UAN और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें।

  • इसमें Download/View Passbook पर क्लिक करें और फिर आपके सामने पासबुक खुलेगा जिसमें बैलेंस देख सकते हैं।


ब्याज नहीं आया तो यहां करें शिकायत

  • इसके लिए आपको https://epfigms.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।

  • इस वेबसाइट पर जाकर आपको Register Grievance पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद पीएफ मेंबर, ईपीएफ पेंशनर, एंप्लायर, अदर्स में से अपना स्टेटस चुनें।

  • इसके बाद PF अकाउंट से जुड़ी शिकायत के लिए PF मेंबर चुनें।

  • ये सभी प्रोसेस पूरी होने के बाद आना UAN नंबर और सिक्योरिटी कोड भरकर Get Details पर क्लिक करें।

  • UAN से लिंक्ड खाते से व्यक्तिगत जानकारी सामने आ जाएगी।

  • इसके बाद Get OTP पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

  • ओटीपी जैसे ही सबिट करेंगे उसके बाद पर्सनल डिटेल्स भरकर उस पीएफ नंबर पर क्लिक करें जिससे जुड़ी शिकायत दर्ज करानी है।

  • इसके बाद एक पॉप अप आएगा। यहां आपको विकल्प पीएफ ऑफिसर, एंप्लॉयर, कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना या पूर्व पेंशन में से एक विकल्प चुनना होगा।


  • डिटेल्स और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सबमिट पर क्लिक करें।

  • इसके बाद आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी और शिकायत रजिस्ट्रेशन नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर आ जाएगा।

20 नवबंर को हो सकती है EPFO के सेंट्रल बोर्ड की मीटिंग

EPFO के ट्रस्टी बोर्ड की अगली बैठक 20 नवंबर को होने जा रही है। इस बैठक में इस पर विचार हो सकता है कि इस वित्त वर्ष यानी 2021-22 में पीएफ खाताधारकों को कितना ब्याज दिया जाए। ऐसा माना जा रहा है कि ईपीएफ में जमा रकम पर 8.5 फीसदी की मौजूदा ब्याज दर जारी रख सकता है. मौजूदा ब्याज दर में कोई बदलाव होने की संभावना कम है।



Post a Comment

0 Comments