Breaking News

Pension News Today: रुक सकती है आपकी पेंशन अगर आपने नहीं किया यह काम

अगर आपके घर में पेंशनधारी बुजुर्ग हैं तो ये खबर आपके लिए है। सरकार ने पेंशनधारी बुजर्गों के लिए नियम में कुछ बदलाव किए हैं जिसके मुताबिक 80 साल के ऊपर से बुजुर्ग पेंशनधारियों को 30 नवंबर से पहले अपना लाइफ सर्टिफिकिट जमा करना होगा। ये सर्टिफिकेट बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा हो सकता है जहां आपकी पेंशन आती है। ये नियम 1 अक्टूबर 2021 से लागू किया गया है। अगर पेंशनधारी बुजुर्ग 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करवाते तो अगले महीने से उनके पेंशन में दिक्कत आ सकती है। हालांकि ये बहुत मुश्किल काम नहीं है क्योंकि आजकल कई बैंक ऑनलाइन या डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा देते हैं। बस आपको उन्हें कॉल करके उनका रिप्रजेंटटेटिव अपने घर बुलाना होगा।


पेंशन के कुछ नियम होते हैं जिसमें से एक ये नियम भी होता है कि पेंशन तभी तक किसी व्यक्ति के खाते में जाएगी जबतक वो जिंदा है। अगर वो व्यक्ति जो सरकार से पेंशन ले रहा है और उसकी मृत्यु हो जाती है लेकिन परिवार ये बात छुपाता है और पेंशन लेना जारी रखता है तो ये अपराध है। इसलिए हर पेंशनधारी को हर साल अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है जो इस बात की तस्दीक करता है कि वो व्यक्ति अभी इस दुनिया में है।


पहले ये होता था कि लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए बुजुर्ग को जाना होता था और फिर अधिकारी खुद उन्हें देखकर उनका लाइफ सर्टिफिकेट बनाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। कोरोना काल के बाद सरकार ने इस प्रक्रिया को आसान कर दिया है। अब आप ऑनलाइन ही अपना लाइफ सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। बस आपको थोड़ा सजग रहने की जरूरत है ताकि आपके पेंशन में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।


 

Post a Comment

0 Comments