Breaking News

EPS 95 Pensioners Latest News: EPS 95: निवृत्त कर्मियों को मिले न्यूनतम 7500 रुपये पेंशन

EPS 95: निवृत्त कर्मियों को मिले न्यूनतम 7500 रुपये पेंशन

EPS 95 पेंशन संघर्ष समिति उत्तराखंड की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में वक्ताओं ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ₹7500 न्यूनतम पेंशन देने की मांग उठाई है। साथ ही EPFO द्वारा जारी किए गए गैरकानूनी आदेश को भी निरस्त करने की पुरजोर वकालत इस बैठक में की गई है। टम्टा पार्क तिकोनिया में हुई बैठक की अध्यक्षता जगत सिंह जी ने की।


उन्होंने अपने भाषण में कहा कि कुछ सेवानिवृत्त कर्मचारी ईपीएफ के सदस्य नहीं है ऐसे में उनको ₹5000 अंतरिम राहत के रूप में दिया जाना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि EPS 95 पेंशनधारकों को न्यूनतम पेंशन ना मिलने की वजह से उन्हें काफी तकलीफ हो रही है, काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, काफी आर्थिक कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है।


ईपीएफओ की उदासीनता की वजह से पेंशन स्कीम लागू नहीं हो सकी है। वक्ताओं ने अपेक्षा जताई कि सरकार EPS 95 पेंशनधारकों की समस्याओं का जल्द ही समाधान करेगी, जल्दी निराकरण करेगी। इस दौरान समिति की जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें मोहन सिंह बिष्ट, ठाकुर सिंह रावत, मोहन चंद्र वर्मा, पी. के. जोशी, डॉक्टर जगदीश पंडित, राजेंद्र वालिया, गणेश मेलकानी, शिव सिंह, बृजमोहन सिजवाली, जगत सिंह बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, पुरन मल आरसी पंत को शामिल किया गया है।


EPS 95 पेंशनधारकों की एक महत्वपूर्ण बैठक EPS 955 पेंशनर संघर्ष समिति उत्तराखंड के बैनर तले संपन्न हुई है। जिसमें EPS 95 पेंशनधारकों की जो मुख्य मांगे हैं जिसमे EPS 95 पेंशनधारकों को न्यूनतम पेंशन ₹7500 प्रदान किया जाए, उसके बाद जिन कर्मचारियों को EPS 95 पेंशन योजना 1995 शामिल नहीं किया गया है ऐसे कर्मचारीयो को भी ₹5000 की पेंशन दिया जाए साथ ही जो अन्य मांगे हैं तो उनका भी जिक्र किया गया। 

साथ में इपीएस 95 पेंशनधारकों को कौन-कौन सी कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ रहा है तो उसके बारे में भी विस्तार से इस बैठक में जानकारी उपस्थित eps-95 पेंशनधारकों को दी गई है। इस बैठक में फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, एचएमटी, फॉरेस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, लालकुआं सेंचरी पेपर मिल  के कई सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल हुए और EPS 95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी के लिए जो आगे कार्यक्रम तय किए गए हैं तो उनको पूरा समर्थन दिया गया है।



 


Post a Comment

0 Comments