Breaking News

EPS 95 Pension Hike News: 67 लाख EPS 95 पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन बढ़ोतरी के लिए एक आवश्यक बैठक दिनांक 18-10-2021 को दिन सोमवार को

राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश

एक आवश्यक बैठक दिनांक 18-10-2021 को दिन सोमवार को आजमगढ़ बस स्टैण्ड रेस्ट रूम मे आयोजित की जा रहा है। जिसमे श्री अवनि राय मंडल अध्यक्ष के अध्यक्षता मे बैठक संपन्न होगी। साथ ही श्री कमलेश श्रीवास्तव बलिया एवं श्री दिनेश राय जी बिशेष रूप से उपस्थित होंगे, सभी साथियो से सादर अनुरोध है की ज्यादा से ज्यादा संख्या मे इस बैठक आप पहुंचे। आपकी लड़ाई निर्यायक दौर मे है आपको अपने प्रति सजक रहने का समय है। अभी आपकी सिथिलता कही आपका नुकसान न कर दे।


माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार से माननीया मथुरा सांसद श्रीमती हेमा मालनी जी के अगुवाई मे दो बार मुलाक़ात एवं अस्वासन मिला चूका है। संगठन माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी, माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी, माननीया श्रीमति निर्मला सीतारमन जी वित्त मंत्री, माननीय श्री करात साहब बित्त राज्य मंत्री जी एवं श्री भूपेंद्र यादव,  श्रम मंत्री जी  से मुलाक़ात एवं अस्वासन के बाद भी सरकार ने कोई समय सीमा तय की? क्या उपरोक्त माननीय से भी बड़ा कोई कोई देश मे जनप्रतिनिधि है जिससे अब मिलना रह गया है इससे ये महसूस होता है कि सरकार देश के ईपीएस 95 के 67 लाख पेंशनर के प्रति सजग नहीं है।


कब तक देश के 67 लाख वृद्ध पेंशनधारको को ये सरकार आंदोलन मे घसीटती रहेगी, निर्यण के आभाव मे हमारे साथी रोज बीमार हो के मरते जा रहे है। कई पत्र संगठन ने मेल के माध्यम से, जनप्रतिनिधि के माध्यम से, लखनऊ टीम माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तरप्रदेश सरकार के कार्यालय मे प्राप्त किया गया है कि कम से कम हमारी मांग पर केंद्र सरकार के अधीन विचारणीय है, पर एक मांग आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त चिकित्सा सुबिधा देने का अधिकार राज्य सरकार को है, माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तरप्रदेश सरकार से बार बार अनुरोध के बाद भी उनके प्रदेश के 11 लाख पेंशनर (पत्नी एवं आश्रित अलग से) का ध्यान नहीं है। अभी माननीय उपमुख्यमंत्री श्री दिनेश चंद्र शर्मा जी को व्यक्तिगत रूप से प्राप्त कराया गया।


साथियो लगता है अब हमें अपने अपने क्षेत्र के माननीय बिधायक जी को पकड़ना होगा जिससे उत्तरप्रदेश सरकार को ही नींद से जगाना होगा चुनाव का समय है अगर हमारे जनप्रतिनिधि संज्ञान लिए तो तो सरकार खुद ही जग जाएगी। बिषय सोचनीय है कब तक हम सरकारों से निवेदन करते रहे अब हमें अधिकार चाहिए देश मे 300 से 3000 पेंशन पाने वाला इस महगाई मे गरीब नहीं है, तो देश मे गरीब है कोन?

धन्यवाद

प्रांतीय अध्यक्ष उत्तरप्रदेश


 


Post a Comment

0 Comments