ग्वालियर:- दिनांक-2 अक्टूबर 2021
प्रेस नोट:-
चंबल संभाग के अल्प पेंशनर्स का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
यदि अक्टूबर 2021 अंत तक मांगे मंजूर नहीं हुई तो आत्म बलिदान हेतु पेंशनर्स करेंगे दिल्ली कूंच। रणवीर सिंह यादव, जिला अध्यक्ष, ग्वालियर
NAC के राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत की प्रमुख उपस्थिति में मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्री शशि भान सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में हुआ सम्मेलन सम्पन्न हुआ। मध्यप्रदेश के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री रघुराज सिंह भदौरिया, प्रांतीय संघटन सचिव श्री राजेश सिंह तोमर, भिंड जिले के उपाध्यक्ष श्री बी के बोहरे की विशेष उपस्थिति इस सम्मलेन में रही। मा. प्रधानमंत्री जी के आश्वासन के बाद भी अभी तक EPS 95 पेंशनधारकों की 4 सूत्रीय मांगे मंजूर न किए जाने और पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर पर चिंता जताई गई है।
EPS 95 पेंशनर्स ने किया सम्मेलन में विचार विमर्श
श्री बी के बोहरे जिला अध्यक्ष भिंड ने अपने जोशपूर्ण भाषण में पिछले 1012 दिन से निरंतर जारी आंदोलन का जिक्र करते राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत द्वारा चलाए जा रहे देश व्यापी अभियान का गौरव करते हुए कहा हम चंबल क्षेत्र के EPS 95 पेंशनर्स किसी भी प्रकार के बलिदान के लिए तैयार हैं। सरकार तुरंत हमारी मांगों को मंजूर कर हमें न्याय प्रदान करे।
प्रांतीय संगठन सचिव श्री राजेश सिंह तोमर ने 65 दिन के भिंड क्रमिक अनशन, चंबल क्षेत्र में संगठन कैसे विस्तारित हुआ और अब संगठन को और अधिक कैसे मजबूत करें आदि मुद्दों पर प्रकाश डाला। प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह भदौरिया ने अपने भाषण में स्पष्ट किया कि जे. सी. मिल के मजदूर भाई पूरी तरह से NAC के साथ है और अपने हक के इस संघर्ष में मा. कमांडर साहब की एक आवाज पर मर मिटने को तैयार है।
सम्मेलन के आयोजक और ग्वालियर के जिला अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह यादव ने अपने प्रभावी भाषण में पेंशनर्स की एकता पर जोर देते हुए कहा कि चंबल संभाग के पेंशनर्स को संगठन से जोड़ने का कार्य जोरों पर है। साथ ही उन्होंने सरकार को याद दिलाते हुए कहा कि पेंशनर्स की बढ़ती हुई मृत्यु दर को देखते हुए अब दिल्ली में आत्माहुति आंदोलन के लिए सभी पेंशनर्स तैयार हैं केवल कमांडर साहब के आदेश का इंतजार है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष और मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्री शशिभान सिंह भदौरिया ने अपने अप्रतिम भाषण में मध्यप्रदेश प्रांत में चल रहे संगठन विस्तार और पेंशनर्स बचाओ अभियान की जानकारी दी। साथ ही केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराया कि पूरे मध्यप्रदेश की टीम कमांडर साहब के निर्देश की प्रतीक्षा में हैं।
संगठन के महासचिव श्री वीरेन्द्र सिंह राजावत ने मुख्य भाषण में मध्यप्रदेश की टीम और विशेषकर चंबल संभाग की टीम द्वारा किए गए संगठन कार्य/आंदोलनों में किए सहयोग के लिए की उनकी प्रशंसा की और विशेष धन्यवाद भी दिया। अभी तक अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु संगठन द्वारा क्या कुछ किया गया है और आगे क्या करना है आदि मुद्दों पर विस्तार जानकारी दी। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि सभी पेंशनर्स की वेदनाओं और भावनाओं की जानकारी कमांडर साहब को है। हमें सतर्क रहकर, संगठन विस्तार का कार्य करते हुए मा. प्रधानमंत्री जी को उनके द्वारा दिए हुए आश्वासन को पूर्ण करने हेतु स्मरण कराने के लिए EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान को तीव्र गति से चलाने की नितांत आवश्यकता है।
इस अवसर पर श्री जीतेन्द्र राजपूत राजपूत, मीडिया प्रभारी, ग्वालियर ने भी अपने विचार रखे।
रणवीर सिंह यादव, जिला अध्यक्ष, NAC ग्वालियर
0 Comments