Breaking News

EPFO FUND CREDIT : EPS95 / EPF सदस्योंकी आ गई मौज, खाते में आने जा रही मोटी रकम, जानिए डिटेल

अगर आप किसी सरकारी या निजी कंपनी में नौकरी करते हैं तो यह खबर आपके बड़े ही काम की है। देश की कुछ कंपनियां ऐसी हैं, जिनके कर्मचारियों का पीएफ काटा जाता है, जिसका बड़े स्तर पर फायदा भी होता है।

अगर ऐसे में आपका पीएफ कट रहा तो अब आपकी मौज आने वाली है। पीएफ काटने वाली संस्था ईपीएफओ अब ऐसे कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा देने जा रही है।

अब जल्द ही पीएफ कर्मचारियों के खाते में 8.5 फीसद की दर से ब्याज डाला जा सकता है। ईपीएफओ से जुड़े करीब 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को ब्याज का फायदा होगा। 

एक खबर के अनुसार नाम ना उजागर करने की शर्त पर दो सरकारी अधिकारियों ने बताया कि सरकार की ओर से जब कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के खातों में महंगाई भत्ता आएगा, संयोग से उसी वक्त EPFO ब्याज भी खातों में ट्रांसफर करने वाला है।

भारत में वैसे भी अब फेस्टिव सीजन शुरू हो जाएगा, जिसे लेकर सभी की निगाह टिकी होती हैं। सरकार त्योहारों के समय नौकरी-पेशा वालों के लिए नए-नए ऑफर्स देती हैं। इस बीच जो पीएफ खाताधारकों को ब्याज की रकम दिवाली से पहले मिलने की उम्मीद है।

- इतना आएगा ब्याज

EPFO के सेंट्रल बोर्ड ने 8.5% ब्याज देने का फैसला किया है। EPFO ने 8.5% ब्याज पर फाइनेंस मिनिस्ट्री की मंजूरी मांगी है। मुमकिन है कि जल्दी ही फाइनेंस मिनिस्ट्री इस पर अपनी मुहर लगा देगा। फिस्कल ईयर 2020-2021 के लिए EPFO को जैसे ही वित्त मंत्रालय से 8.5% ब्याज पर मंजूरी मिलेगी वह कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के खातों में पैसा ट्रांसफर कर देगा।

- जानिए डिटेल

आप एसएमएस के जरिए पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपका UAN नंबर EPFO के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।

रजिस्टर्डम मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करना होगा।

आपको बैलेंस से जुड़ी डिटेल्स हिंदी समेत अन्य किसी भाषा में चाहिए तो भाषा का तीन अक्षरों का कोड लिखना होगा। हिंदी के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा।

- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देखें

EPFO की वेबसाइट पर लॉग इन करें। in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें।

ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज in पर आ जाएंगे।

आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा।

सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।

यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।

Post a Comment

2 Comments