जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी आंदोलन से जुड़े सेनानियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए उनकी पेंशन बढ़ाने की बात कही। इसके तहत छह महीने जेल में रहने वालों को साढ़े सात हजार रुपये दिए जाएंगे। जबकि छह महीने से ज्यादा समय जेल में रहने वालों को सरकार 15 हजार रुपये पेंशन देगी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जय प्रकाश नारायण की जयंती (JP Jayanti) पर पटना (Patna) के गांधी संग्रहालय में जेपी पर लिखी पुस्तक The Dream Of Revolution का विमोचन किया। इस पुस्तक की लेखिका सुजाता प्रसाद हैं। सीएम नीतीश (CM Nitish) ने कहा कि आज हम राजनीति में हैं तो इसकी शुरुआत छात्र राजनीति से हुई थी। छात्र राजनीति में हम लोगों ने जेपी से आग्रह किया था आंदोलन करने के लिए जिसे उन्होंने मान लिया था और देश भर में आंदोलन हुआ था।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि वो जेपी के सच्चे अनुयायी थे, और उनके शिष्य होने के नाते मैं जेपी आंदोलन से जुड़े सेनानियों के लिए बड़ी घोषणा करता हूं। उन्होंने कहा कि जेपी मूवमेंट से जुड़े वैसे सेनानी जो छह महीने जेल में थे उन्हें अब पांच हजार के बजाए साढ़े सात हजार रुपये मिलेंगे। जबकि छह महीने से ज्यादा समय जेल में रहने वालों को सरकार 10 हजार से बढ़ाकर अब 15 हजार रुपये पेंशन देगी। इसके अलावा, जेपी के निवास स्थान चरखा समिति के मेंटेनेंस (रख-रखाव) राशि में वृद्धि की गई है। गांधी संग्रहालय को मिलने वाली राशि मे इजाफा किया जाएगा। बापू, जेपी और लोहिया के विचारों को आगे बढ़ाते रहेंगे। गांधी संग्रहालय को अब दो से बढ़ाकर तीन करोड़ रुपए दी जाएगी।
CM नीतीश ने कहा कि वो (जेपी) हमें बहुत मानते थे। उन्होंने मुझे अपने शयन कक्ष तक आने की अनुमति दी थी। यह खुशी की बात है जेपी पर गांधी का बड़ा प्रभाव पड़ा। हम जो भी काम करते हैं वो गांधी, लोहिया और जय प्रकाश के सिद्धांत पर ही चल कर करते हैं।
code m
PENSION HIKE NEWS,eps pension hike news,# Pension # Pension Scheme News # APY # PFRDA # 7th pay commission # pension scheme # NPS # National Pension Scheme #,
0 Comments