Breaking News

Good News for EPS 95 Pensioners: EPS-95 पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन ₹7500 जल्द बढ़ेगी, बड़ी बैठक सम्पन्न, जल्द बढ़ेगा EPS-95 पेंशन

19 सितंबर,2021 EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की मंडलीय बैठक पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री ए के अरोड़ा मंडल अध्यक्ष ने की। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बरेली सुधीर उपाध्याय ने बताया कि हमारी मांगों पर भारत सरकार द्वारा शीघ्र निर्णय लिया जायेगा। माननीय श्रम मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी ने EPS 95 पेंशनर्स के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि आपकी मांगों के संबंध में कार्य प्रगति पर है। उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 16 सितंबर को माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मिला था और उन्हें पेंशनर्स की समस्याओं से अवगत कराया। और रक्षा मंत्री जी ने उनसे पुनः मिलने हेतु बुलाया है।


सुधीर उपाध्याय ने अवगत कराया कि उन्होंने एक पत्र माननीय मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली को 01 जून, 2021 को भेजा था जिसके सम्बन्ध में 15 सितंबर को माननीय सुप्रीम कोर्ट से मैसेज मिला है जिसमें सूचित किया गया है कि उक्त पत्र को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा पी आई एल के रूप में डायरी कर लिया गया है और अंडर प्रौसिस है। उपाध्याय ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि न्यायालय में शीघ्र ही सुनवाई हेतु बड़ी खंडपीठ गठित होगी और हमें न्याय मिलेगा।


बैठक में श्री नरेन्द्र प्रकाश सक्सेना ने संगठन की सदस्य संख्या बढ़ाने पर बल देते हुए कहा कि हमें सफलता के लिए एन ए सी के नये सदस्य बनाने होंगे। जितना अधिक संख्या बल होगा, आंदोलन उतना जल्दी सफलता प्राप्त करेगा। राष्ट्रीय बीज निगम के श्री उमेश चंद्र जौहरी ने 17 सितम्बर को काशीपुर उत्तराखंड में सम्पन्न हुए प्रांतीय अधिवेशन के सम्बंध में विस्तार से बताया। श्री जौहरी ने बताया कि कमांडर अशोक राउत जी ने अवगत कराया है कि हमारी सफलता कुछ ही कदम दूर है और हमारी पेंशन वृद्धि जल्दी ही होगी। बैठक में सर्वश्री आर पी शर्मा,वी एस वर्मा, महेश अग्रवाल आदि ने भी विचार व्यक्त किए।


अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री ए के अरोड़ा ने सदस्यता अभियान शुरू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगले महीने की बैठक में हर एक सदस्य अपने साथ कम से कम एक या दो धरे सदस्य लेकर आने का संकल्प लें। श्री अरोड़ा ने बताया कि शीघ्र ही लखनऊ में प्रांतीय बैठक होगी जिसमें विस्तार से चर्चा उपरांत आगे की कार्य योजना तैयार की जाएगी।

बैठक का संचालन श्री जे पी महरोत्रा ने किया जबकि सभी का आभार श्री महेश अग्रवाल ने व्यक्त किया।

सुधीर उपाध्याय जिला अध्यक्ष ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली।



 


Post a Comment

0 Comments