माननीय रक्षा मंत्री जी ने समिति के सदस्यो की पेंशन वृद्घि की माँग एवं अन्य बातो को गम्भीरता पुर्वक सुना तथा अपने पी ए को निर्देश दिया कि तत्काल इस सम्बंध मे श्रम मंत्री और वित्त मंत्री को पत्र लिखने को निर्देशित किया। साथ ही देश और लखनऊ मंडल की टीम ने उनसे पेन्शनरो को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री जी से वार्ता करने हेतु अनुरोध पत्र दिया।
EPS 95 पेंशनधारकोकि मुख्य मांगे
EPS 95 पेंशनधारकों न्यूनतम पेंशन को ₹1000 से बढ़ाकर ₹7500 किया जाए तथा उसे महंगाई भत्ते के साथ चिकित्सा सुविधाएं दिलाने की मांग की गई है।
उसके बाद EPFO द्वारा 31 मई 2017 को जो अंतरिम पत्र जारी किया गया है उसे वापस लेकर ईपीएफओ के परिपत्र दिनांक 23 मार्च 2017 के अनुसार उच्च पेंशन प्रदान किया जाए।
उसके बाद सभी EPS 95 पेंशनधारकों तथा उनके पति या फिर पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा दिए जाए यदि स्कीम में प्रावधान नहीं है तो कृपया प्रावधान करवाएं, नियम कानून सभी के लोक कल्याण के लिए होते हैं।
उसके बाद जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को EPS 95 पेंशन योजना में शामिल नहीं किया गया है उन्हें उसका सदस्य बनाकर योजना में लाया जाए अथवा उन्हें ₹5000 की राशि पेंशन के तौर पर दी जाए। देश में ऐसे निवृत्त कर्मचारियों की संख्या बहुत ही कम है, जिनको पेंशन दी जा सकती है।
माननीय रक्षा मंत्री जी ने समिति के सदस्यो की पेंशन वृद्घि की माँग एवं अन्य बातो को गम्भीरता पुर्वक सुना तथा अपने पी ए को निर्देश दिया कि तत्काल इस सम्बंध मे श्रम मंत्री और वित्त मंत्री को पत्र लिखे तथा सदन मे भी चर्चा करने का आश्वासन दिया। EPS 95 पेंशन वृद्धि के लिए ज्ञापन प्रस्तुत करते समय प्रतिनिधि मण्डल में जिसमे श्री के एस तिवारी, श्री राजशेखर नागर, श्री राजीव भटनागर,श्री पी के श्रीवास्तव,श्री दिलीप पांडे, एव श्री उमाकान्त सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments