Breaking News

Bad News For EPS 95 Pensioners: EPS 95 पेंशन के लिए संघर्षरत, राष्ट्रिय संघर्ष समिति के वरिष्ठ नेता श्री नाना लाल जी तथा जिल्हाध्यक्ष, उदयपुर का निधन, भावपूर्ण श्रद्धांजलि

लम्बे समय से ईपीएस 95 पेंशनर्स की चारसूत्रीय मांगो के लिए संघर्षरत राष्ट्रिय संघर्ष समिति के वरिष्ठ नेता श्री नाना लाल जी तथा जिल्हाध्यक्ष, उदयपुर राजस्थान का दिनांक 06 सितम्बर को निधन हो गया। राष्ट्रिय संघर्ष समिति की ओर से उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उनके जाने से NAC संगठन की बहुत बड़ी क्षति हुई है। उनका कार्य हमें हमेशा पथ व प्रकाश दिखाता रहेगा। उनके प्रति संगठन की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि।


ऐसे ही बढाती हुई उम्र के कारन ईपीएस 95 पेंशनर्स का मृत्यु दर बढ़ रहा है

जैसा की आप सभी अवगत हो, EPS 95 पेंशनधारक वरिष्ठ लोग ही होते है कर्मचारी भविष्य निधि के नियमानुसार एम्प्लोयी पेंशन स्कीम (EPS 95) के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को 58 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन का लाभ दिया मिलता है। अब ऐसे पेंशनधारको की मृत्युदर बढ़ते जा रही है इसको लेकर राष्ट्रीय सघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी ने भी माननीय प्रधान मंत्री को 05 अगस्त 2021 को बैठक में अवगत कराया और चिंता व्यक्त की थी।



उन्होंने माननीय प्रधान मंत्री को अवगत किया था की पेंशनधारक अपने सेवाकाल में 30 से 35 वर्ष तक EPFO की एम्प्लोयी पेंशन स्कीम (EPS 95) में पैसे जमा करवाते है और जब वह वृद्ध होते है, रिटायर्ड होते है तो उन्हें केवल 300 से 3000 तक ही पेंशन मिलती है जिसमे परिवार का गुजरा करना मुश्किल होता है। और पिछले 10 -12 वर्षो से चल रही ईपीएस 95 पेंशनधारको की मांगो को देखते हुए। पेंशनवृद्धि के इंतजार में ही कई पेंशनधारक स्वर्ग सिधार चुके है। और कोरोना जैसी माहमारी में वरिष्ठ जानो को और अधिक संकट का सामना करना पढ़ रहा है।

इसलिए सरकार को ईपीएस 95 पेंशनधारको की मांगो को जल्द से जल्द मंजूर करना चाहिए ताकि ईपीएस 95 वृद्ध पेंशनधारक अपनी बची कूची जिंदगी आराम से गुजार सके।



Post a Comment

0 Comments