Breaking News

EPS 95 Pension Hike: ई.पी.एस. 95 पैंशनरो द्वारा केन्द्र सरकार को कड़ी चेतावनी राष्ट्रीय संघर्ष समिति के नेतृत्व मे ई.पी.एस. 95 पेंशनरों की अति आवश्यक मीटिंग संपन्न

प्रेस नोट ः दिः 29/08/21
ई.पी.एस. 95 पैंशनरो द्वारा केन्द्र सरकार को कड़ी चेतावनी 
राष्ट्रीय संघर्ष समिति के नेतृत्व मे ई.पी.एस. 95 पेंशनरों की अति आवश्यक मीटिंग कोटा, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, एवं प्रताप गढ के संयुक्त अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शक्तावत के मुख्य आतिथ्य , विशिष्ट अतिथि प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष सुरेश पाटीदार और अशोक जैन की अध्यक्षता मे रविवार को रामदेव जी का चंदेरिया मे हुई ।
शक्तावत ने अभी तक की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार अटल पेंशन योजना के तहत 55 +55 रू. अंशदान करने पर 58/60 वर्ष बाद 3000 रू. मासिक पेंशन मिलेगी जबकि हमने 417/541/1250 रू. का अंशदान दिया इसके अनुपात मे हमें 13000 से 30000 रू. मासिक पेंशन मिलनी चाहिए लेकिन हमें अति अल्प सिर्फ 500 से 3000 रू. मासिक पेंशन मिलती हैं ।ये पेंशन हमारी जीवन रेखा हैं ।
केन्द्र सरकार एवं स्थानीय जन  प्रतिनिधियों लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया, चितौडग़ढ़ साँसद सी.पी.जोशी की पुरजोर इच्छा शक्ति के बावजूद 2014 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सिर्फ आश्वासन मिलें ।इन वर्षो मे हजारों पेंशनर पेंशन का इंतजार करते करते ईश्वर को प्यारे  हो गए ।भविष्य निधि विभाग एवं श्रम मंत्रालय की गिद्ध दृष्टि इसी इंतजार मे रहती हैं कि जैसे ही हमारे पेंशनर साथियों के सौ वर्ष पूरे हो ओर उनकी पूँजी हड़पे की नीति और नीयत पर चल रहे हैं अभी तक दो बार यु.पी.ए. सरकार और एक बार एन. डी. ए . सरकार डेड मनी घोषित कर पेंशनरों के फंड से ढाई हजार करोड़ रू. उठा चुके हैं।
या तो  हमे जमा पूँजी मय ब्याज के मिले या समानजनक पेंशन मिले , अफसोस दोनों मे से कूछ भी नहीं मिल रहा हैं, जिससे भारी आक्रोश मे सभी पैंशनरो ने एक स्वर मे अपने हाथ उठाकर " सौगन्ध अपनी खाते हैं , हम पेंशन लेकर ही मानेंगे "के नारे के साथ चेतावनी देते हुए कहा कि अब आश्वासन नहीं अति शीघ्र हमारी चार सूत्रीय माँगों का समाधान कीजिए अन्यथा आने वाले चुनावों मे हमे मजबुरन वोट की चोट योजना का देशभर के 67 लाख वृद्ध पेंशनर एवं 6.5 करोड़ वर्तमान मे कार्यरत कर्मचारी अपने परिवार सहित  समर्थन करेंगे । 
अशोक जैन, सुधीर मेहता ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
सभा का संचालन सत्यनारायण सेन एवं धन्यवाद कान सिंह राठौड़ ने दिया ।
सभा मे पदाधिकारी भारत सिंह चावड़ा, सज्जन सिंह झाला ,हंसराज यादव,भोपराज पाटीदार, एस.एन.धोबी, चन्द्र शेखर लालशंकर पालीवाल, गूणवन्त बैरागी, ,खलील अहमद,गणपत सिंह, दिलीप संनाढय, निर्भय शंकर, सुनील जोशी,बाबू लाल ,हजारी जोगी,नारायण रावत, अशोक पुरोहित, कुतुबुद्दीन बोहरा,सुनील शर्मा, बंशीलाल लौहार,बाबू लाल मीणा, सहित सैंकड़ो पैंशनरो ने भाग लिया ।
भवदीय 
नरेंद्र सिंह शक्तावत 
संयुक्त अध्यक्ष 
कोटा, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़


Post a Comment

1 Comments

  1. The little amount of present pension has also not been received for August 2021. Neither any intimation has been given by EPFO and our relevant Banks. Why ?

    ReplyDelete