EPS 95 PENSION HIKE 7500+DA LATEST NEWS TODAY
24 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय संघर्ष समिति मथुरा का एक प्रतिनिधिमंडल श्री आशाराम शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नेतृत्व में मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी सांसद महोदया, मथुरा से की मुलाकात। मा. सांसद हेमा मालिनी जी ने EPS 95 पेंशन धारकों को दिलाया विश्वास और कहा कि वह उनके साथ है और आश्वासन दिया आप की पेंशन वृद्धि की प्रक्रिया चल रही है शीघ्र ही आपका काम होगा
मा. कमांडर अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में NAC संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आशाराम शर्मा के नेतृत्व में संगठन की केंद्रीय टीम ने NAC संगठन की शुभ चिंतक मा. हेमा मालिनी जी से की दिनांक 24 अगस्त 2021 को मुलाकात की। मा. हेमामालिनी जी ने EPS पेंशनधारकों से सीधा संवाद साधा और जानी EPS पेंशनधारकों की व्यथा, और EPS 95 पेंशनधारकों के मन में विश्वास जगाया। साथ ही दी उनके द्वारा किए गये प्रयत्नों की जानकारी। मा. सांसद महोदया ने आगे कहा कि आप सभी धैर्य रखे, मैं आप की मांगों के समर्थन में आपके साथ हूं।
मा. हेमा मालिनी जी के द्वारा दिए गए ठोस आश्वासन के बाद वृद्ध EPS 95 पेंशनधारकों के चेहरे पर आशा की किरणे साफ दिखाई दी दे रही थी।
प्रतिनिधिमंडल में चौधरी पूरन सिंह प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष ( पश्चिम क्षेत्र ) श्री अशोक कुमार शर्मा प्रांतीय सचिव (पश्चिमी क्षेत्र) रामबाबू गुप्ता प्रांतीय संगठन मंत्री ( पश्चिम क्षेत्र ) डंबर सिंह जिला अध्यक्ष मथुरा तथा देवदत्त शर्मा उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य हो कि मा. हेमा मालिनी जी संगठन की शुभ चिंतक रही है व उनकी अगुआई में संगठन के प्रतिनिधियों की दिनांक 4 मार्च 2020 और 5 अगस्त २०२१ को मा. प्रधानमंत्री जी से मुलाकात हुई थी और मा. प्रधानमंत्री द्वारा ठोस आश्वासन भी दिया गया था।
ज्ञातव्य हो कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत के नेतृत्व में संगठन के मुख्यालय बुलढाणा में पिछले कई दिनों से क्रमिक अनशन जारी है।
1 Comments
When did New EPF pension will effect from?
ReplyDelete