National Agitation Committee:-
नांदेड़ (महाराष्ट्र) दिनांक- 17.08.2021
EPS 95 पेन्शनर्स की सभा - दूसरा सत्र
सभा के पहले सत्र में उपस्थित मा. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर श्री भागवत कराड जी व मा. सांसद, नांदेड, श्री प्रताप पाटील चिखलीकर जी के प्रस्थान के बाद हुई दूसरे सत्र की शुरुआत.
NAC राष्ट्रीय अध्यक्ष,कमांडर अशोक राऊत जी की अध्यक्षता में हुई EPS पेन्शनर्स की बैठक संपन्न.
नांदेड़ टीम की ओर से किया गया सभी आमंत्रित NAC पदाधिकारियों का सम्मान.
नव नियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित कर दिये गए मा. कमांडर साहब के द्वारा नियुक्ति पत्र.
नांदेड़ जिला अध्यक्ष श्री शंकर लोकरे व अन्य मराठवाड़ा NAC नेताओं ने किया संबोधित.
कार्यक्रम के आयोजक व प्रांतीय अध्यक्ष श्री एस एन आंबेकर जी ने NAC चीफ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि सम्पूर्ण महाराष्ट्र टीम उनके साथ है और जो भी आदेश मा. कमांडर साहब के द्वारा दिया जाएगा, उसका पालन किया जाएगा.
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मुख्य सलाहकर श्री पी एन पाटिल जी ने EPFO द्वारा किये जा रहे अन्याय का जिक्र किया, बुलढाणा महिला फ्रंट के कार्य की प्रशंसा करते हुये नारी शक्ति के विस्तार के साथ ही संगठन विस्तार की बात पर विशेष बल दिया.
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ने अपने भाषण में NAC चीफ के दिनांक 2 से 5 अगस्त तक के दिल्ली दौरा का संक्षिप्त में वृत्तांत देते हुए NAC के सभी सदस्यों व नेताओं को और अधिक संगठित होकर व जागरूक रहने तथा अपने अपने दायित्वों को पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ सम्हालने की अपील की.
राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत जी ने अपने प्रभावी भाषण में:- महाराष्ट्र के प्रांतीय अध्यक्ष व उनकी पूरी नांदेड़ /महाराष्ट्र टीम के कार्य की प्रशंसा की. NAC चीफ ने आगे कहा कि NAC संगठन की अभी तक की प्रगति का श्रेय का कारण देश के NAC के सदस्यों /नेताओं का पुण्य व पुरुषार्थ ही है.
प्रधानमंत्री जी से मुलाकात व अन्य महत्वपूर्ण मान्यवरों से मुलाकात का विवरण देते हुए NAC चीफ ने बताया कि हम समय की अनुकूलता को पहचाने व इस बात का ध्यान रखे कि श्रम समय पर ही किया जाना चाहिए. इसलिए "EPS 95 पेंशनर्स बचाओ अभियान" पूरी क्षमता व प्रभावशाली ढंग से जारी रखे जिससे हम शीघ्र अपनी 4 सूत्रीय मांगों को पूर्ण करवा सकें.
NAC नेता सर्वश्री जी. अलय्या, गणेश मस्के,बी आर बनसोडे, दिगम्बर पावडे, खंडेराव नाईक, के व्ही गंजेवार, डी एम गंगातीरे, विवेक चौधरी, महानंदा ससाने, महिला फ्रंट जिला अध्यक्ष श्रीमती मिराजदार तथा सौ. रमा देवी व मराठवाडा के सभी तहसील /जिला अध्यक्ष आदि ने कार्यक्रम की सफलता के लिये विशेष परिश्रम किया.*
सभा के कुछ महत्वपूर्ण छाया चित्र
0 Comments