Breaking News

EPS 95 NAC NEWS: EPS 95 पेंशन 7500 बढ़ोतरी के लिए ईपीएस 95 पेंशनर्स की तहसील बैठक सफलतापूर्वक दिनांक 29.08.2021 को संपन्न हुई

National Agitation Committee:-

चिखली में ईपीएस 95 पेंशनर्स की तहसील बैठक सफलतापूर्वक दिनांक 29.08.2021 को संपन्न हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव की विशेष उपस्थिति रही। श्रीमती शोभा आरस, राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला फ्रंट, सौ सरिता नारखेडे, मुख्य समन्वयक, पश्चिम क्षेत्र,महिला फ्रंट, श्री रामेश्वर शेडगे, जिला अध्यक्ष बुलढाणा, श्री एम ए हाके सहित चिखली तहसील के सभी महत्वपर्ण नेताओं /सदस्यों की उपस्थिति रही।


NAC के जेष्ठ नेता और मार्गदर्शक श्री नाना गरकल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक हुई। साथ ही अतिथियों का किया गया स्वागत भी इस बैठक में किया गया।  चिखली तहसील के वरिष्ठ नेता श्री शिवाजीराव बनसोडे ने संगठन के विस्तार पर बल दिया, वही तहसील अध्यक्ष श्री डी आर सालोख, श्री रामेश्वर शेडगे, जिलाध्यक्ष, बुलढाणा, श्री बी बी चौहान, उपकोषाध्यक्ष ने अपने अपने जोषपूर्ण भाषण में मा.कमांडर साहब के आदेशों का पूरी निष्ठा के साथ पालन करने के संकल्प को दोहराया।


श्रीमती शोभा आरस व सौ. सरिता नारखेडे जी ने अपने अपने भावपूर्ण और हृदय स्पर्शी भाषण में NAC नारी शक्ति की आंदोलन में भूमिका पर प्रकाश डाला और जोर देकर कहा कि हमारी मुख्य मांगों को मंजूर करवाने में नारी शक्ति अपना पूरा प्रण और प्राण  लगा देगी और विजयश्री प्राप्त होने तक चैन से नहीं बैठेगी। 

NAC के राष्ट्रीय महासचिव ने अपने विस्तार सहित  भाषण में मा. NAC चीफ के दिनांक 2 अगस्त से 5 अगस्त 2021 के दिल्ली दौरा दरम्यान मा. भागवत जी कराड, वित्त राज्यमंत्री, भूतपूर्व श्रममंत्री सहित मा. केन्द्रीय श्रममंत्री श्री भूपेंदर यादव जी, मा.श्री सी पी जोशी जी, सांसद, भीलवाड़ा, राजस्थान, मा. केन्द्रीय मंत्री श्री परषोत्तम रूपाला जी, मा. केन्द्रीय मंत्री श्री नारायण राणे जी, आदि महानुभावों से चर्चा, ज्ञापन सौंपना आदि तथ्यों के बारे में जानकारी दी।


आगे उन्होंने कहा कि बुलढाणा अनशन के दिनांक 19 सितंबर 2021 को 1001 दिन पूरे हो रहे हैं। इस संदर्भ में यदि आवश्यकता पड़ी तो सरकार को फिर से याद दिलाने के लिए अगली रूपरेखा तय की जाएगी। कार्यक्रम के अध्यक्ष मा. नाना गरकल ने अपने भाषण में NAC के गठन की स्मृतियों को उजागर किया व सभी पेंशनर्स के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।


अंत में श्री पी वी आधापुरे, तहसील सचिव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। बुलढाणा मुख्यालय से बी एस नारखेडे, उपकोषाध्यक्ष,श्री पी जी उबरहांडे, जिला सह सचिव,  श्री बी आर चौहान, युवा फ्रंट, मुख्य समन्वयक, जी एन उबरहांडे, सहायक समन्वयक व जे जी मच्छले, समन्वयक बुलढाणा,NAC नेता श्री डी एस पाटील, डी आर कौशल, आर एम पसरटे, बी आर राजपूत आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए चिखली टीम को शत शत नमन।






 


Post a Comment

0 Comments