Breaking News

EPS 95 LATEST NEWS: निवृत्त कर्मचारी EPS- 95 समन्वय समितीे की मा. श्री भूपेन्द्र यादव जी, केंद्रीय श्रम एंव रोजगार मंत्री, के साथ बैठक, जल्द होगी EPS 95 पेंशन में बढ़ोतरी

जैसा कि सभी EPS 95 पेंशनधारकों को अवगत है कि पिछले कई सालों से EPS 95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, पर अभी तक EPS 95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसी को देखते हुए निवृत्त कर्मचारी (EPS- 95) समन्वय समितीे की ओर से वर्धा जिला के सांसद आदरणीय श्री रामदास जी तडस साहब के नेत्रुत्व मे माननीय श्री भूपेन्द्र यादव जी, केंद्रीय श्रम एंव रोजगार मंत्री ,भारत सरकार ,नई दिल्ली से मुलाकात की।

बैठक में हुई चर्चा में कहा गया की पेंशन बढोत्री के लिए हम दस साल से इंतजार कर रहे है। लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रहीं। पेंशनधारकों द्वारा संघर्ष करते हुए 5 वर्ष बीत चुके हैं। EPS 95 पेंशनधारकों को न्यूनतम पेंशन वृद्धि पर दिनांक 03 अगस्त 2021 को यह बैठक और चर्चा संपन्न हुई। यदि 70 वर्ष औसत आयु मानी जाए तो कम से कम 5 वर्ष तो पेंशनर्स को सम्मानपूर्वक जीने का हक प्रदान किया जाए।

EPS 95 पेंशनधारकों की मुख्य मांगे: मा. पांडेजी ने मंत्री जी से कहा कि इस देश के जो कैदी जेल मे है उन पर सरकार प्रतिदिन रूपये 126/- खर्च करती है। और जिन पेंशनरो ने 30/35 साल देश की सेवा की उनको दोनों मियां बीबी को पर डे 33/- मिलते है। इतने रूपये मे जीना बहुत ही मुश्किल है।

1000 रू की प्रधानमंत्री जी की घोषणा के बावजुद आज भी लाखो पेंशनर ऐसे है. जिन्हे 600 – 700 रुपये पेंशन मिलती है। इन लोगों को पेंशन कम से कम जीने लायक तो मिलना चाहिए और उसे महंगाई भत्ते से जोडना चाहीए। यह हमारी प्रमुख मांग है।

बिते 4 सालो मे करीब करीब 2 लाख से जादा पेंशनरो की मौत हो चुकी है। लेकीन 2014 से लेकर आज तक एक पैसे की बढोत्तरी नही हुई है। जबकी 2019/20 मे ईपीएस 95 का कारपस फंड 5 लाख करोड रुपये से ज्यादा का था। ईसमे 39 हजार करोड रुपये का ब्याज शामिल है. जब ईतना ब्याज मिलने पर आपने 2019/20 मे सिर्फ 11020 करोड रुपये पेंशन आवंटीत की है। तो ब्याज के बचे हुए पैसो से ईस मिनीमम पेंशन को आसानी से बढा सकते है.

इस बात को सुनकर श्रम मंत्री जी ने कहा मै यह सेक्शन खत्म होने पर सम्बधीत अधिकारीयों के साध बैठक कर कुछ अच्छा हल निकालने की कोशिस करता हूँ।

शिष्टमंडल ने सरकार की ऑडिट रिपोर्ट मंत्री जी के सामने रखकर बताया की सरकार पर किशी प्रकार का बोझ नही आयेगा। और यह भी बताया की फिल्हाल सुप्रीम कोर्ट मे जो 65 केसे चल रहे है। उनमे से किसी भी केस का मिनीमम पेंशन से कोई सम्बध नही है।

ईपीएस 95 पेंशनधारको की सभी मांगो पर चर्चा के बाद मंत्री जी ने फीर से आश्वस्त किया की संसद सत्र होने दीजिए मै आपके पेन्शन बढोत्री का काम जरूर करूंगा।

EPS 95 पेंशन वृद्धि के लिए ज्ञापन प्रस्तुत करते समय प्रतिनिधि मण्डल में श्रम मंत्री जी से मुलाकात के समय श्री, पुडंलीकराव पांडे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा श्री भिमराव डोंगरे राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष और प्रणव जोशी जी मौजूद रहे, और सेवा निवृत EPS 95 कर्मचारियो से सम्बन्धित समस्याओ से सांसद महोदया को अवगत कराया गया।




Post a Comment

1 Comments

  1. EPS95 Pension sarkar ne nahi badhaya toh marnahi uchit hoga
    Vande Matram
    😂😂😂😂😂🙏😂😂😂😂😂

    ReplyDelete