कर्मचारी पेंशन योजना (संशोधन), 2014 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई अब बड़ी बेंच करेगी। केरल हाई कोर्ट के 2018 में दिए गए फैसले के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट पर 17 अगस्त से लगातार सुनवाई चल रही है। पेंशन (EPS) योग्य सैलरी की लिमिट को 15 हजार रुपए से बढ़ाने पर भी फैसला होना है। हाई कोर्ट ने इस संशोधन को रद्द करने का फैसला सुनाया था। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि पेंशन की गणना (Pension calculation) के लिए सैलरी की लिमिट तय नहीं की जा सकती। इस फैसले के खिलाफ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने याचिका दायर की है। पेंशन मामलों पर सुप्रीम ने दिया बड़ा फैसला नहीं होगा पेंशनधारकों के साथ कोई भी अन्य अब उच्च पेंशन मामलों पर 3 जजों की बेंच सुनाएगी फैसला
3 जजों की बड़ी बेंच करेगी EPS 95 उच्च पेंशन मामलों की सुनवाई
जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस अजय रस्तोगी की बेंच ने सुनवाई करते हुए मामले को तीन सदस्यीय पीठ के पास भेजना का फैसला लिया। अप्रैल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ EPFO की याचिका को खारिज कर दिया था। हालांकि, जनवरी 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में याचिका खारिज करने के अपने फैसले पर पुनर्विचार किया और मामले में सुनवाई का फैसला लिया था। 17 अगस्त से इस मामले में लगातार सुनवाई हो रही है। दरअसल, लेबर मिनस्ट्री और EPFO की तरफ से केरल हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका डाली थी। EPFO का मानना है कि इस आदेश से पेंशन 50 गुना (EPS Upper limit) तक बढ़ सकती है।
31 जनवरी 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने साल 2019 के अपने उस फैसले को वापस लेते हुए पुनर्विचार करने का लिया था, जिसमें अधिकतम पेंशन की लिमिट (EPS limit) को 15 हजार रुपए से खत्म कर ज्यादा पेंशन देने का रास्ता खुला रखा था। केरल हाईकोर्ट के साल 2018 में दिए गए फैसले पर 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने मुहर लगाई थी। इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने केरल, दिल्ली और राजस्थान हाईकोर्ट में केंद्र सरकार और EPFO के खिलाफ 2019 के आदेश का पालन नहीं करने पर चल रही अवमानना की कार्यवाही पर भी रोक लगा दी थी।
मौजूदा नियमों के मुताबिक, अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 15,000 रुपए या उससे ज्यादा है तो पेंशन फंड में 1250 रुपए जमा होंगे। अगर बेसिक सैलरी 10 हजार रुपए है तो योगदान 833 रुपए ही होगा। कर्मचारी के रिटायरमेंट पर पेंशन की कैल्कुलेशन (Employee Pension Scheme calculation) भी अधिकतम सैलरी 15 हजार रुपए ही मानी जाती है। ऐसे में रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी EPS रूल के तहत सिर्फ 7,500 रुपए बतौर पेंशन मिल सकते हैं।
15,000 की लिमिट हटी तो क्या? EPFO के रिटायर्ड एन्फोर्समेंट ऑफिस भानु प्रताप शर्मा के मुताबिक, अगर पेंशन से 15 हजार रुपए की लिमिट को खत्म कर दिया जाए तो 7,500 रुपए से ज्यादा पेंशन मिल सकती है। लेकिन, इसके लिए एम्प्लॉयर का EPS में योगदान भी बढ़ाना होगा।
0 Comments