Breaking News

Good News for EPS 95 Pensioners: एक साथ कई माननीय सांसदो ने माननीय श्रम मंत्रीजी को EPS 95 पेंशनधारकों की मांगो को जल्द से जल्द मजूर करवाने हेतु पत्र लिखे

देश के 65 लाख EPS 95 पेन्शनर्स की मांगे मंजूर करवाने के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा EPS 95 पेन्शनर्स को न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ोतरी समेत महंगाई भत्ते जोड़े जाने के साथ, चिकित्सा सुविधा, मा. उच्चतम न्यायलय के आदेशानुसार उच्च्चतम वेतन पर पेंशन के भुगतान की मांगे की जा रही है। इसी मांगो को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिती के सदस्य ने माननीय सांसद श्री तेजस्वी सूर्याजी के साथ अपने अपने समन्धित क्षेत्र के माननीय सांसदो से मुलाकात की और EPS 95 पेंशनधारको की समस्याओके बारे में बातचीत की है।


यह राष्ट्रीय संघर्ष समिती के सदस्यों का एक और सफल प्रयास रहा है। NAC के सदस्यों ने माननीय सांसद श्री तेजस्वी सूर्याजी के साथ अपने अपने समन्धित क्षेत्र के माननीय सांसदो से मुलाकात की और EPS 95 के पेंशनधारकों के विषय को समझाया। साथ ही इन मुलाकात में राष्ट्रीय संघर्ष समिती NAC के सदस्यों ने EPS 95 पेंशनधारकों की मांगो को लेकर एक ज्ञापन भी माननीय माननीय सांसद महोदयों को सौंपा। EPS 95 के पेंशनधारकों के विषय को समझने के बाद माननीय सांसदो ने EPS 95 पेंशनधारकों सहयोग करने का आश्वासन भी राष्ट्रीय संघर्ष समिती के सदस्यों को दिया है।


साथ ही इन माननीय सांसदो ने माननीय श्रम मंत्रीजी को EPS 95 पेंशनधारकों की मांगो को जल्द से जल्द मजूर करवाने हेतु पत्र लिखे जिसे आप निचे देख सकते है।






यह जानकारी राष्ट्रीय संघर्ष समिती के सदस्यों द्वारा एक ट्वीट में माध्यम से सांझा की गई है।


Post a Comment

0 Comments