नौकरीपेशा लोगों के लिए इसी एक दो दिन में बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. पीएफ (PF) खाताधारकों को इस हफ्ते 8.5 फीसदी ब्याज का पैसा मिल सकता है. अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के मेंबर हैं तो आपको फायदा होने वाला है. दरअसल, मोदी सरकार ने फिलस्कल ईयर 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्याज की मंजूरी दे दी है. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जुलाई के अंत में PF का पैसा ट्रांसफर हो सकता है. यानी 31 जुलाई तक PF खाताधारक उम्मीद कर रहे हैं कि उनके पीएफ खाते में पैसा आएगा.
श्रम मंत्रालय (Ministry of Labour) की मंजूरी के बाद ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के खाते में 8.5 फीसदी की दर से पैसे जमा किए जाएंगे. पिछली बार वित्त वर्ष 2019-20 में केवाईसी (KYC) में हुई गड़बड़ी के चलते कई सब्सक्राइबर्स को लंबा इंतजार करना पड़ा था. बता दें कि ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दरों (Interest on PF) को बिना बदलाव के 8.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला लिया था. ये पिछले 7 साल के सबसे निचले स्तर की ब्याज दर है. इससे पहले साल 2012-13 में सरकार ने 8.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया था.
SMS के जरिए जानें बैलेंस: 1 अगर आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आपके PF के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी. इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा. आपके PF की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी.
अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN लिखकर भेजना होगा. पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है.पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका UAN, बैंक अकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक होना जरूरी है.
मिस्ड कॉल से जानें बैलेंस
मोबाइल नंबर से आपको 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा.इसके बाद EPFO के मैसेज के जरिए PF की डिटेल मिल जाएगी। यहां भी आपका UAN, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है.
0 Comments