Breaking News

EPS 95 Pensioners Latest News Today: Very Important Meeting Held on 29 July for EPS 95 Pensioners Minimum Pension 7500+DA Hike, See Details Now

दिनांक 29 - 07 - 2021 को ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली मंडल की मासिक बैठक पुराना रोडवेज बस स्टैंड पर हुई जिसकी अध्यक्षता मंडल कोआर्डिनेटर श्री श्री राम लाम्बा जी ने की। बैठक में सर्वश्री कौशल चतुर्वेदी प्रांतीय समन्यवक, सुधीर उपाध्याय जिला अध्यक्ष बरेली,ओ पी शर्मा जिला सचिव बरेली, श्री उमेश चंद्र जौहरी जी, राष्ट्रीय बीज निगम, मौ.वसीम, गुरबख्श सिंह, टी पी निगम, सुरेश पाल सिंह,जय प्रकाश, वेदप्रकाश,मेवा राम, सुल्तान अहमद खां, आशाराम श्रीवास्तव, सत्य नारायण,नसीम अहमद, राजकुमार माथुर, सुरेन्द्र कुमार आर के मिश्रा सर्वेश् पाल सिंह और सुल्तान मौहम्मद उपस्थित रहे।


बैठक में प्रांतीय समन्यवक श्री कौशल चतुर्वेदी ने कानपुर सम्मेलन में हुई गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि एक श्रम मंत्री गये, दूसरे माननीय श्री भूपेन्द्र यादव जी आ गये हैं, लेकिन इससे कोई खास अंतर नहीं पड़ने वाला है। हमें बड़े पैमाने पर आंदोलन के लिए तैयार रहना चाहिए। राष्ट्रीय नेतृत्व आंदोलन की कार्ययोजना तैयार करे।हम किसी भी कुर्बानी के लिए तैयार  हैं। जिला अध्यक्ष सुधीर उपाध्याय ने कहा कि पेंशनर्स को अपने घरों से बाहर निकलना होगा और एक जुट होकर आंदोलन में शामिल होना पड़ेगा। घरों में रहकर व्हाट्सएप करने और सोशल मीडिया पर आन्दोलन चलाने से सफलता नहीं मिलेगी।


अध्यक्ष पद से बोलते हुए मंडल कोआर्डिनेटर श्री लाम्बा जी ने अधिक से अधिक सदस्य बनाने और सदस्यता शुल्क जमा करने पर बल दिया। बैठक के अंत में स्व.एस के गौड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए उनकी आत्मा सहित सभी दिवंगत ई पी एस 95 पेंशनर्स की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सुधीर उपाध्याय जिला अध्यक्ष ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली उत्तर प्रदेश।



Post a Comment

1 Comments

  1. No comment persist since delayed justice is meant for denial one.if you could give extras commission to govt will sanction it for the sake of money power

    ReplyDelete