Breaking News

EPS 95 Pensioners News: EPS 95 पेंशन पाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी-दूर हुई सबसे बड़ी टेंशन, सरकार ने दी पूरी जानकारी


डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट किसी भी पेंशनर के लिए एक बहुत बड़ी जरूरत है। इसका सत्‍यापन कराने के लिए अक्‍सर लोगों को ऑफिसेज के चक्‍कर लगाने पड़ते थे। मगर अब आपको बायोमेट्रिक्‍स की सत्‍यता के लिए चक्‍कर नहीं लगाने पड़ेंगे।डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बन जाने के बाद इसे पेंशन बांटने वाली एजेंसी के पास नहीं जमा करना है।डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के बाद ही पेंशनर को पेंशन का फायदा मिलता है। अब आप अपने सर्टिफिकेट को बायोमेट्रिक्‍स के जरिए सत्‍यापित कर सकते हैं। आप उमंग एप के अलावा ईपीएफओ ऑफिस, पेंशन वितरित करने वाले बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और आईपीपीबी, पोस्‍ट ऑफिस या फिर पोस्‍टमैन के सामने बायोमेट्रिक्‍स को अथॉटिकेट कर सकते हैं।


5 जगहों से लें लाइफ सर्टिफिकेट की सत्‍यापितता

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की प्रमाणिकता करना सभी के लिए जरूरी होता है। ऑथेंटिफिकेशन के बाद पेंशन पाने वाले व्यक्ति की पेंशन रुकती नहीं है। श्रम मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी में बताया गया है कि अब डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की प्रमाणिकता के लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं है। बल्कि घर पर ये हो जाएगा। (1) EPFO ऑफिस, (2) पेंशन पाने वाले बैंक (3) उमंग ऐप (4) कॉमन सर्विस सेंटर यानी सीएसी (5) पोस्ट ऑफिस और पोस्टमैन इन पांच तरीकों से ऑथेंटिफिकेशन मिल जाएगा।


डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट क्यों है बहुत जरूरी

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की प्रक्रिया को बनवाने और इसे जमा करने के लिए लोगों को दिक्‍कत न हो इसके लिए पहले ही ईपीएफओ की तरफ से सहूलियतें दे दी गई हैं। अब आपकोलाइफ सर्टिफिकेट बनवाने या जमा करने के लिए अब बैंक, सीएससी या EPFO आफिस जाने की जरूरत नहीं है। उमंग एप की मदद से आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन की मदद से ही अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।


उमंग एप की मदद से बनवाएं जीवन प्रमाणपत्र

उमंग एप से आनलाइन डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपके पास 12 अंकों का आधार नंबर और आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरुरी है। साथ ही पेंशन जारी करने वाली संस्था जैसे बैंक, पोस्ट आफिस या कोई एजेंसी के पास भी आपका आधार नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए। एक बायोमेट्रिक डिवाइस जो आपके उंगलियों के निशान कैप्चर कर सके, और कम से कम विंडोज 7.0 अपग्रेडेड कंम्प्यूटर या लैपटॉप या फिर एंड्रॉयड 4.0 से लैस मोबाइल या टैबलेट होना चाहिए।

वर्तमान में, पेंशधारक जीवन प्रमाण पत्र साल के दौरान किसी भी समय 30 नवंबर तक जमा कर सकते हैं, जो जारी करने की तारीख से लेकर एक साल की अवधि तक मान्य होता है।


उमंग एप से कैसे बनवाएं जीवन प्रमाणपत्र

  1. गूगल प्लेस्टोर से उमंग एप को डाउनलोड कीजिए।

  2. एप खुलने पर इसमें जीवन प्रमाण सेवा सर्च करें।

  3. इसके बाद अपने मोबाइल से बायोमेट्रिक्‍स डिवाइस को कनेक्‍ट करें।

  4. जीवन प्रमाण सर्विस के तहत ‘जनरल लाइफ सर्टिफिकेट’ के टैब पर क्लिक करें।

  5. यहां पर पेंशन ऑथेंटिकेशन टैब में आपका आधार नंबर और मोबाइल नंबर दिखेगा।

  6. अगर ये दोनों चीजें सही हैं तो जनरेट ओटीपी के बटन को क्लिक करें।

  7. अपने मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर को निर्धारित जगह पर भरें और सबमिट करें।

  8. अपने बायोमेट्रिक डिवाइस की मदद से अपना फिंगरप्रिंट स्कैन करें।

  9. फिंगरप्रिंट मिलने के साथ ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट तैयार हो जाएगा।

  10. सर्टिफिकेट देखने के लिए व्‍यू सर्टिफिकेट पर क्लिक करें।

  11. आपके आधार नंबर की मदद से इसे देखा जा सकता है।





Post a Comment

1 Comments

  1. Pensioners mang rahe hai Pension our Sarkar de raha hai tension waw our sarkar is very grate

    ReplyDelete